क्रिकेटखेल

Women’s World Cup IND vs BAN : बांग्लादेश को 110 रन से हराया, सेमीफाइनल के रास्ते खुले, पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंची टीम इंडिया

भारत ने बांग्लादेश को 113 रनों से हराकर महिला विश्व कप 2022 की अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है। टीम इंडिया जीत के साथ ही अंक तालिका में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है और उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार हैं।

भारत की 113 रन से जीत

मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (30) और शेफाली वर्मा (42) ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की। कप्तान मिताली राज (0) भी पवेलियन लौट गईं। यास्तिका ने हरमनप्रीत (14) के साथ 34 रन और रिचा घोष (26) के साथ 54 रन की छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से उबारा। वह शानदार फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौटीं। यास्तिका (50) के आउट होने के बाद पूजा वस्त्रकार (30) और स्नेह राणा (27) ने 48 रन की दमदार साझेदारी करते हुए टीम को सवा दो सो के पार पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए रितु मोनी ने 3, नाहिदा अख्तर ने 2 और जहानारा आलम ने 1 विकेट चटकाया

बांग्लादेश 119 रन पर सिमटी

230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी। टीम ने 12 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद जैसे विकटों की झड़ी सी लग गई। 35 रन तक आते-आते बांग्ला टीम अपने 5 विकेट खो चुकी थी। यहां से सलमा खातून (32) और लता मोंडल (24) ने 40 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ देर के लए जरूर संभाला लेकिन सलमा का विकेट गिरने के बाद टीम फिर बिखरने लगी। बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हुई। भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. पुजा वस्त्रकार और झूलन गोस्वामी को 2-2 व पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ को 1-1 विकेट मिले।

पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया

टीम मैच जीते हारे अंक नेट
रन रेट
ऑस्ट्रेलिया 6 6 0 12 +1.28
दक्षिण अफ्रीका 5 4 1 8 +0.09
भारत 6 3 3 6 +0.76
वेस्टइंडीज 6 3 3 6 -0.88
इंग्लैंड 5 2 3 4 +0.32
न्यूजीलैंड 6 2 4 4 -0.22
बांग्लादेश 5 1 4 2 -0.75
पाकिस्तान 5 1 4 2 -0.87

ये भी पढ़ें: Women’s World Cup IND vs AUS : टीम इंडिया की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीती; सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत

टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ ये लगातार 5वीं जीत है। जीत के साथ ही भारत महिला वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है। अब भारत को अपना बचा हुआ एकमात्र मुकाबला 27 मार्च को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। इसी के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल का दावा मजबूत कर लिया है।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button