
अबुजा। नाइजीरिया के उत्तर-मध्य हिस्से में गैसोलीन टैंकर में हुए विस्फोट के बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या 86 पहुंच गई है। बता दें कि यह विस्फोट शनिवार (18 जनवरी) को नाइजर प्रांत के सुलेजा क्षेत्र के पास उस समय हुआ जब कुछ लोग दुर्घटनाग्रस्त तेल के एक टैंकर से जेनरेटर का उपयोग कर गैसोलीन को दूसरे ट्रक में स्थानांतरित करने का प्रयास कर रहे थे। ईंधन स्थानांतरण करते समय उससे विस्फोट हो गया, जिसके कारण गैसोलीन स्थानांतरित करने वाले लोगों और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई।
बढ़ सकती है मृतकों की संख्या!
राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के हुसैनी ईसा ने बताया कि 55 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका सुलेजा क्षेत्र के तीन अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘‘कुछ लोग जलकर राख हो गए।” अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि मामले में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
फ्यूल ट्रांसफर के कारण विस्फोट
जिस वक्त यह घटना हुई, उस दौरान मौके पर काफी संख्या में मजदूर और अन्य कर्मचारी उसके आसपास ही खड़े थे। इस वजह से कई लोग इसकी चपेट में आ गए। नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के हुसैनी ईसा ने बताया कि फ्यूल ट्रांसफर के कारण विस्फोट हुआ, जिसमें गैसोलीन स्थानांतरित करने वाले और आसपास खड़े लोगों की मौत हो गई।
फ्यूल निकालने की कोशिश कर रहे थे लोग
नाइजीरिया के गवर्नर मोहम्मद बागो ने कहा कि राज्य की कई लोग गैसोलीन टैंकर से फ्यूल निकालने की कोशिश कर रहे थे, उसी समय भीषण आग में फंस गए। बागो ने बताया कि इस घटना में कई लोग जलकर मर गए। उन्होंने इस घटना को चिंताजनक, हृदय विदारक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
अक्टूबर मे भी हुई थी ऐसी घटना
नाइजीरिया में ऐसी घटनाएं अब आम हो चुकी हैं, जिससे देश में कई लोगों की जान गई। पिछले साल अक्टूबर में देश के जिगावा में ही इसी तरह के टैंकर में विस्फोट हुआ था, जिसमें 147 लोगों की मौत हो गई थी। ये घटना नाइजीरिया में हुई सबसे बुरी त्रासदियों में से एक थी।
One Comment