भोपालमध्य प्रदेश

The Kashmir Files पर नियाज खान को ट्वीट करना पड़ा भारी; मप्र सरकार ने नोटिस जारी कर 7 दिन में मांगा जवाब

भोपाल। मप्र आईएएस नियाज खान ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर ट्वीट करना भारी पड़ गया। गुरुवार को मप्र सरकार ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने नियाज खान से 7 दिन में जवाब मांगा है। उन्होंने सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया है।

ये भी पढ़ें: द कश्मीर फाइल्स पर बवाल : IAS नियाज खान ने कहा- मुसलमानों के नरसंहार को दिखाने किताब लिखने की सोच रहा; रामेश्वर बोले- दंगों में ज्यादा मरे हिंदू

नियाज खान के ट्वीट से हुआ बवाल

बता दें कि आईएएस नियाज खान ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि मुसलमान कीड़े नहीं, बल्कि इंसान हैं। एक फिल्म उनके नरसंहार पर भी बनाई जाए। इस ट्वीट के बाद इस फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आईएएस नियाज के ट्वीट का जवाब देते हुए उनसे मिलने का समय मांगा था। वहीं नियाज खान के ट्वीट के बाद भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा और इसके बाद मंत्री विश्वास सारंग भी उनके विरोध में मैदान में कूद पड़े थे। इसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आईएएस नियाज खान को नोटिस जारी करने के लेकर बयान दिया था।

ये भी पढ़ें: नियाज खान पर मंत्री विश्‍वास सारंग का पलटवार; बोले- IAS अपनी सीमाएं लांघ रहे, कार्मिक विभाग को कार्रवाई के लिए लिखेंगे पत्र

जवाब नहीं देने पर होगी कार्रवाई

सामान्य प्रशासन विभाग कार्मिक ने गुरुवार को दिए गए नोटिस में कहा कि आईएएस द्वारा खान ट्वीट में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय विशेष के लोगों की विभिन्न राज्यों में हत्या किए जाने और किताब लिखकर उनकी पीड़ा को भारतीयों के सामने लाने जैसी टिप्पणियां करना प्रथम दृष्टया धार्मिक एवं सांप्रदायिक भावनाओं को उत्तेजित कर धार्मिक सौहार्द को ठेस पहुंचाने का प्रयास प्रतीत होता है। आपने स्वयं की पदस्थापना जम्मू-कश्मीर में किए जाने के लिए प्रधानमंत्री से कहने का वक्तव्य दिया, जो भारतीय अखिल भारतीय सेवा आचरण नियम 1968 का उल्लंघन है। 7 दिन में जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: IAS नियाज खान को नोटिस भेजेगी सरकार, लांघ रहे हैं अपनी मर्यादा : नरोत्तम मिश्रा

मर्यादा लांघ रहे हैं नियाज खान : गृह मंत्री

मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बधुवार को बयान देते हुए कहा था कहा कि IAS अधिकारी नियाज खान मर्यादा लांघ रहे हैं। राज्य सरकार इस संबंध में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करेगी और उनसे जवाब तलब किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button