इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

रतलाम में NIA की दबिश : आतंकी गतिविधियों में लिप्त युवक गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर भेजा रांची

रतलाम। जिले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर आलोट में NIA ने खजूरी देवड़ा गांव में छापामार कार्रवाई कार्रवाई की है। स्थानीय पुलिस की मदद से राहुल सेन नाम के युवक को राउंडअप कर पूछताछ की गई। पुलिस ने राहुल का मेडिकल टेस्ट भी करवाया है। इसके बाद पुलिस ने आलोट के न्यायालय में राहुल को पेश किया जहां से अग्रिम ट्रांजिट रिमांड के लिए रांची ले जाया जा रहा है।

NIA की टीम ने आरोपी को न्यायालय में किया पेश।

ISIS का झंडा और सिम कार्ड्स बरामद

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि कथित रुप से आतंकी गतिविधियों में लिप्त आलोट थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी देवड़ा निवासी राहुल सेन (23) गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से आईएसआईएस का काला झण्डा, कुछ सिम कार्ड्स और एक चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी राहुल को एनआईए रांची को सौंप दिया है। आगे की जांच एनआईए द्वारा की जाएगी।

उन्होंने बताया कि रांची एनआईए ने देश विरोधी आतंकी गतिविधियों में लिप्त एक आरोपी फहजान अंसारी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में सामने आया कि फहजान सोशल मीडिया के माध्यम से रतलाम जिले के एक युवक के सम्पर्क में था।

ये भी पढ़ें- ग्वालियर : हिन्दी दिवस पर मंदिर में स्थापित हुई PM मोदी की मूर्ति, अटल बिहारी वाजपेयी के बगल में लगाई प्रतिमा

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button