
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियान में तीन माओवादी ढेर हो गए। इस अभियान को तेलंगाना के ग्रेहाउंड फोर्स और केन्द्रीय सुरक्षा बल, छत्तीसगढ़ ने अंजाम दिया। मारे गए नक्सलियों के पास से हथियार बरामद। आज के घटनाक्रम के बाद पिछले एक सप्ताह में पुलिस बल लगभग दो दर्जन नक्सलियों को मार गिरा चुके हैं। इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।
जवानों की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को मार गिराया
दक्षिण बस्तर क्षेत्र के उपपुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि आज बीजापुर जिले के उसूर थाना क्षेत्र के पुजारी कांकेर और कर्रीगुटा के जंगलों में संयुक्त बलों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में जवानों की संयुक्त टीम ने तीन नक्सलियों को मार गिराया और घटनास्थल से एलएमजी और एके 47 रायफल बरामद किया गया। वहीं, नारायणपुर जिले में आज पुलिस ने मसफूर तंबोला के जंगल में नक्सलियों का कैम्प ध्वस्त कर भारी मात्रा में विस्फोटक के साथ संचार एवं अन्य नक्सली सामग्री बरामद की।
बीजापुर में 13 नक्सली हुए थे ढेर
बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के कोरचोली और लेंड्रा के जंगल में 2 अप्रैल को हुई जबरदस्त मुठभेड़ में पुलिस ने तीन महिला नक्सली समेत 13 नक्सलियों को मार गिराया था। घटनास्थल से पुलिस ने कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए थे। इनमें 1 नग 7.62 एलएमजी -58 राउंड, 1 नग 303 रायफल -39 राउंड, 12 बोर सिंगल शॉट 1 नग, बीजीएल लांचर 3 नग – 17 सेल, एयर गन 2 नग, विस्फोटक – हेंड ग्रेनेड 1, यूबीजीएल सेल 1, टिफिन बम 7 नग, जिलेटिन स्टीक कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर, उपकरण- लेपटॉप, डीव्हीडी राईटर, वॉकीटॉकी और नक्सली वर्दी, पिट्ठू, सोलर प्लेट, नक्सली प्रचार प्रसार सामग्री, नक्सली साहित्य और रोजमर्रा के सामान शामिल थे।
इसके साथ ही इस साल बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 43 नक्सली मारे जा चुके हैं।