ताजा खबरराष्ट्रीय

पाक से आई 389 करोड़ रुपए की हेरोइन समेत 4 तस्कर गिरफ्तार, काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर को मिली कामयाबी

चंडीगढ़। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। फिरोजपुर में पदस्थ काउंटर इंटेलिजेंस ने लगभग 78 किलो हेरोइन के साथ 4 तस्करों को धर दबोचा है। इसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट के जरिए दी। यह 2023 में हेरोइन की सबसे बड़ी बरामदगी है। एक खुफिया जानकारी के आधार पर 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स के जरिए बरामद की गई इस हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 389 करोड़ रुपए हैं। मादक पदार्थों की इस खेप को पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से लाया गया था।

बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद

डीजीपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर की टीम को दो अलग-अलग जगहों पर मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े इनपुट मिले थे। इसके बाद प्लान बनाकर दोनों स्थानों पर ऑपरेशन चलाया गया। इसमें कुल 77 किलो 800 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। इस दौरान चार तस्करों को हिरासत में लिया गया है, इस ऑपरेशन में तीन पिस्टल, छह मैगजीन और 115 जिंदा कारतूस भी स्मगलर्स के पास से बरामद हुए हैं। काउंटर इंटेलीजेंस ने रविवार को चारों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए इनसे पूछताछ शुरू कर दी है। काउंटर इंटेलीजेंस के एआईजी लखबीर सिंह के मुताबिक, इन तस्करों से पूछताछ के दौरान इस रैकेट से जुड़े कुछ और लोगों के नाम उजागर होने की संभावना है, जिनके संबंध पाकिस्तानी तस्करों से हैं।

स्पेशल ऑपरेशन के दौरान पकड़े तस्कर

एआईजी लखबीर सिंह के अनुसार, स्पेशल ऑपरेशन के दौरान फिरोजपुर निवासी तस्कर गंगा गिल उर्फ काली और फजिल्का निवासी वीर सिंह उर्फ वीरू को किलेवालां चौक के पास से हिरासत में लिया गया। ये दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर हेरोइन की सप्लाई करने जा रहे थे। इनके बैग से 39 पैकेट हेरोइन मिली, जिसका वजन 41 किलो 800 ग्राम था। इन दोनों के पास से दो पिस्टल नौ एमएम, चार मैगजीन, 100 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल .30 बोर और दो मैगजीन और 15 कारतूस मिले हैं। दोनों तस्करों के खिलाफ काउंटर इंटेलिजेंस थाना फाजिल्का में मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा एक अन्य ऑपरेशन के दौरान फरीदकोट निवासी जसभिंदर सिंह उर्फ भिंदा और जगदीप सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 36 किलो हेरोइन बरामद की है। ये दोनों भी बाइक पर सवार होकर हेरोइन सप्लाई करने जा रहे थे।

बाढ़ का फायदा उठाकर मंगवाई थी खेप

प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप को लेकर एक सप्ताह पहले भी पुलिस ने टिंडीवाला नाम के एक गांव में दबिश दी थी, लेकिन उस समय इसे बरामद नहीं किया जा सका था। पुलिस को तफ्तीश में पता चला कि टिंडीवाला से हेरोइन की खेप निकल चुकी थी और इसकी डिलीवरी अब प्रदेश के बाहर होने वाली है। इसके बाद पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस खेप को बरामद कर लिया। पुलिस को जांच में पता चला है कि हाल ही में आई बाढ़ का फायदा उठाकर तस्कर इस हेरोइन को देश के अंदर ला पाने में सफल हुए, क्योंकि भारी बारिश के कारण बॉर्डर पर कई जगह बीएसएफ की फेंसिंग और वॉच टावर डूब गए हैं।

ये भी पढ़ें- VIDEO : सफाई न होने पर भड़के देश के सबसे साफ शहर इंदौर के महापौर, अफसरों और सफाई दरोगा से बोले- प्यार की भाषा तुम लोग समझते ही नहीं हो…

ये भी पढ़ें- VIDEO : पाकिस्तान में बड़ा रेल हादसा, कराची जा रही हजारा एक्सप्रेस पटरी से उतरी; अब तक 25 लोगों की मौत, 80 से ज्यादा घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button