
एंटरटेनमेंट डेस्क। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र बेटी ईशा देओल के तलाक से दुखी है। ईशा ने हाल ही में भरत तख्तानी से अपनी 11 साल की शादी को तोड़ तलाक ले लिया है। एक तरफ धर्मेंद्र बेटी के घर टूटने से बेहद दुखी हैं तो वहीं ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी अपनी बेटी के फैसले को सपोर्ट कर रही हैं। हाल ही में ईशा और भरत ने सोशल मीडिया पर आकर अपने तलाक की खबर दी थी।
फैसले पर दोबारा सोचे : धर्मेंद्र
देओल परिवार के करीबी सूत्रों ने ईशा और भरत के डिवोर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि ईशा और भरत अलग हों। इसके लिए उन्होंने बेटी ईशा और उनके पति भरत को समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन दोनों नहीं माने। ऐसा नहीं है कि वो अपनी बेटी के फैसले के खिलाफ थे। बस चाहते थे कि ईशा-भरत अलग होने के फैसले पर एक बार दोबारा सोच लें।
डिवोर्स का असर बच्चों सहित परिवार पर भी…
सूत्रों ने मीडिया को ये भी बताया कि ईशा और भरत दोनों धर्मेंद्र के बहुत करीब हैं। भरत, देओल परिवार के लिए उनके बेटे की तरह हैं। धर्मेंद्र चाहते थे कि दोनों बच्चे खुश रहें। धर्मेंद्र ने दोनों को समझाते हुए कहा कि पति-पत्नी के अलग होने का असर बच्चों पर पड़ता है। यहां तक की परिवार पर भी पड़ता है। इसलिए अगर शादी बचाई जा सकती थी, तो डिवोर्स नहीं लेना चाहिए।
हेमा मालिनी कर रही बेटी के डिसीजन का सपोर्ट
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये दावा किया गया था कि ईशा और भरत के तलाक से परिवार में किसी को आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि, परिवार में तलाक की बातें कुछ समय से चल रही थीं। वहीं, ईशा की मां और दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी अपनी बेटी के फैसले के सपोर्ट में हैं। हेमा मालिनी बेटी की जिंदगी में दखल नहीं देना चाहती।
शादी के 12 साल बाद लिया तलाक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशा और भरत ने एक जॉइंट कैप्शन के साथ पोस्ट में लिखा था- हम दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। अब हम साथ नहीं हैं, लेकिन हमारे लिए हमारे दोनों बच्चों का भविष्य सबसे पहले है और आगे भी रहेगा। उम्मीद करते हैं कि आप लोग हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करेंगे।
साल 2012 में की थी शादी
ईशा और भरत बचपन के दोस्त थे। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी करने का फैसला किया। ईशा और भरत ने 2012 को मुंबई के जुहू के इस्कॉन मंदिर में सात फेरे लिए थे। ईशा ने शादी के पांच सालों बाद 2017 में बेटी राध्या को जन्म दिया। वहीं साल 2019 में ईशा ने अपनी दूसरी बेटी मिराया को जन्म दिया।
ये भी पढ़ें- पूनम पांडे को 100 करोड़ रु. का नोटिस भेजने वाला फैजान झूठा है: गहना
One Comment