ताजा खबरराष्ट्रीय

महाकुंभ क्षेत्र में चल रही यूपी कैबिनेट की बैठक, सीएम योगी समेत 54 मंत्री लगाएंगे गंगा में डुबकी, करेंगे अमृत स्नान

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का आज 10वां दिन है। आज महाकुंभ क्षेत्र में यूपी कैबिनेट की बैठक भी चल रही है। कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी और 54 मंत्री अमृत स्नान करेंगे। सभी अरैल घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे और यहां गंगा में डुबकी लगाएंगे।

सभी मंत्री त्रिवेणी में करेंगे स्नान

बता दें कि आज महाकुंभ में 130 VVIP के आने का कार्यक्रम तय है। इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। फिल्हाल कैबिनेट बैठक अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल में चल रही है। इसके बाद करीब 1 बजे अरैल घाट से सीएम योगी सभी मंत्रियों संग मोटरबोट से संगम जेटी जाएंगे और स्नान करेंगे। इस बीच सीएम योगी पत्रकारों से भी बातचीत कर सकते हैं। करीब 2 बजे वह फिर त्रिवेणी संकुल पहुंचेंगे। दोपहर करीब 3:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

12 से ज्यादा प्रस्तावों को मिलेगी मंजूरी

महाकुंभ क्षेत्र में आज जो कैबिनेट बैठक हो रही है, उसमें 12 से ज्यादा प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। सरकार बड़े औद्योगिक घरानों के लिए सुविधाएं और रियायतें भी बढ़ा सकती है, ताकि निवेश और बढ़े। 40 लाख छात्रों को स्मार्टफोन और टैबलेट देने के प्रस्ताव को भी कैबिनेट में मंजूरी मिल सकती है।

पुलिस की ओर से चुस्त दुरुस्त व्यवस्थाएं

बैठक से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने मेला क्षेत्र में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संगम में स्नान किया। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि तैयारी पूरी कर ली गई है। आज कैबिनेट की बैठक है। बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सभी मंत्री त्रिवेणी में स्नान करेंगे। सारी व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से चुस्त दुरुस्त रखी गई हैं।

ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 22 January 2025 : मेष से लेकर मीन राशि तक कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़ें आज का राशिफल

संबंधित खबरें...

Back to top button