
सारा अली खान ने हाल ही में अपने पिता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर रिएक्शन दिया है। उन्होंने इस घटना को डरावना बताया और कहा कि इससे उन्हें एहसास हुआ कि जीवन कभी भी बदल सकता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह घटना उनके परिवार को और भी करीब ले आई है।
सभी शुक्रगुजार हैं कि कोई बहुत बड़ी घटना नहीं हुई- सारा
सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि इस घटना के बाद उन्होंने महसूस किया कि किसी भी पल जिंदगी में कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा, ‘हम सभी शुक्रगुजार हैं कि कोई बहुत बड़ी घटना नहीं हुई। हम अक्सर मेंटल हेल्थ की बात करते हैं। लेकिन यह भी जरूरी है कि हम जीवन के लिए आभारी रहें। ऐसे पल हमें यह एहसास दिलाते हैं कि हमें हर दिन का जश्न मनाना चाहिए।’
सैफ के साथ हमेशा करीबी रिश्ता रहा- सारा
जब सारा से पूछा गया कि क्या इस घटना के बाद उनका अपने पिता से रिश्ता और मजबूत हुआ, तो उन्होंने कहा, ‘हमारा रिश्ता पहले से ही बहुत गहरा है। वह मेरे पिता हैं और हम जितना करीब हो सकते हैं, उतने करीब हैं। इस घटना ने मुझे यह महसूस कराया कि जीवन कभी भी अचानक बदल सकता है, इसलिए हर पल को जीना जरूरी है।’
जनवरी में सैफ पर हुआ था हमला
बता दें कि 16 जनवरी की सुबह सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित घर में हमला हुआ था। हमलावर ने उन पर छह बार चाकू से वार किया था। हमले के बाद सैफ को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी रीढ़ की हड्डी और प्लास्टिक सर्जरी हुई। 21 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4-5 आतंकी घिरे; 3 दिन पहले भी हुआ था एनकाउंटर