
इंदौर। देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ग्रीन बॉन्ड जारी करने वाला देश का पहला नगरीय निकाय बना। नगर निगम ने सुबह साढ़े 10 बजे बॉन्ड जारी किया था और ढाई घंटे में यह ओवर सब्सक्रिप्शन पर पहुंच गया। लोगों ने इसे बहुत पसंद किया। नगर निगम ने जहां 244 करोड़ रुपए के लिए ग्रीन बॉन्ड जारी किया था, तो वहीं उसे 300 करोड़ रुपए की राशि बाजार से मिल गई।
निवेशकों से अच्छा रेस्पोंस मिला
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि नगर निगम इंदौर द्वारा नगरीय निकाय में वित्तीय नवाचार करते हुए जलूद जिला खरगोन में 240 करोड़ रुपए से 60 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए 244 करोड़ रुपए के आज ग्रीन बॉन्ड इशु किए गए थे। उन्होंने आगे बताया कि निगम द्वारा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से जारी किए गए ग्रीन बॉन्ड को निवेशकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। जिसके परिणाम स्वरूप ग्रीन बॉन्ड इशु करने के करीब 2.30 घंटे में ही ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से 300 करोड़ जुटाए गए।
ये भी पढ़ें- ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला देश का पहला शहर बना इंदौर, प्रचार के लिए मुंबई में महापौर का रोड शो
बता दें कि इंदौर ग्रीन बॉन्ड का पब्लिक इशु जारी करने वाला देश का पहला शहर है। जिसमें ग्रीन बॉन्ड के माध्यम से स्मार्ट इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। इस ब्रान्ड का मुल्य राशि 1 हजार रुपए प्रति बॉन्ड है। जिसमें इफैक्टिव कूपन रेट 8.25 प्रतिशत तथा प्रभावी वार्षिक दर 8.41 प्रतिशत है। यह एए प्लस व एए की रेटिंग प्राप्त बॉन्ड है। यह ग्रीन बॉन्ड 10 फरवरी 2023 से पब्लिक के लिए जारी किए थे, उक्त बॉन्ड को बंद करने की अवधि 14 फरवरी 2023 निश्चित की गई थी, लेकिन निगम द्वारा बॉनड जारी करते ही ढाई घंटे में ग्रीन इशु ओवर सब्क्राइबर्स हो गए।
सीएम शिवराज ने दी बधाई
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बधाई दी। लिखा- इंदौर को पुन: बधाई! स्वच्छता में 6 बार लगातार नंबर वन रहने वाले इंदौर के ग्रीन बॉन्ड को निवेशकों व आमजन ने हाथों-हाथ लिया और नंबर वन बना दिया। कुछ ही घण्टों में बॉन्ड ओवरसब्सक्राइब हो गया। इंदौर स्वयं एक ब्राण्ड बन गया है। यह इंदौर की साख के कारण ही संभव हुआ है।
इंदौर को पुन: बधाई!
स्वच्छता में 6 बार लगातार नंबर वन रहने वाले इंदौर के ग्रीन बॉन्ड को निवेशकों व आमजन ने हाथों-हाथ लिया और नंबर वन बना दिया।
कुछ ही घण्टों में बॉण्ड ओवरसब्सक्राइब हो गया। इंदौर स्वयं एक ब्राण्ड बन गया है। यह इंदौर की साख के कारण ही संभव हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 10, 2023
सभी इंदौरियों और प्रदेशवासियों के लिए यह गौरव की बात है कि किसी नगरीय निकाय द्वारा देश का यह पहला ग्रीन पब्लिक बॉन्ड है। मैं निवेशकों को उनके अपार प्रेम व विश्वास के लिए धन्यवाद और नागरिकों को बधाई देता हूं। इंदौर की यह गौरव यात्रा ऐसे ही अविराम जारी रहे,बहुत-बहुत शुभकामनाएं!