इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : बिजली कटौती के विरोध में पार्षद और रहवासियों का प्रदर्शन, रात में हनुमान चालीसा पढ़कर जताया विरोध

इंदौर। रंगपंचमी के त्योहार पर रविवार देर रात वार्ड 81 के सूर्य देव नगर की बस्ती में बिजली नहीं थी। यहां के रहवासी क्षेत्रीय पार्षद बब्लू शर्मा के पास पहुंचे। पार्षद ने एमपीईबी के अधिकारियों को फोन कर बात की, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि काफी अधिक बिल बकाया होने की वजह से बिजली काटी गई है। पार्षद ने किस्तों में बिल जमा करवाने की बात कही, लेकिन अधिकारी नहीं माने।

पार्षद बोले- गरीबों को ही घेरता है विभाग

इसके बाद पार्षद और बस्ती के लोग बिजली ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया। लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। पार्षद बब्लू शर्मा का कहना है कि बस्तियों के बिल बहुत अधिक हैं। एमपीईबी के अधिकारी यदि की बस्ती काटने की बजाय बिलों का भुगतान किस्तों में ले लें तो विभाग और उपभोक्ताओं, दोनों को समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस बस्ती के रहवासी गरीब हैं और छोटे-मोटे काम कर जीवन यापन करते हैं। वह एक साथ इतना रुपया नहीं भर सकते हैं, लेकिन अधिकारी शहर में हो रही बिजली समस्या के लिए एक गरीबों को ही जिम्मेदार मानते हैं और घर के मीटर से बिजली काट देते हैं। उन्होंने कहा कि त्योहार के मौके पर दूसरों के घरों में रोशनी है और यहां के लोग अंधेरे में बैठे हैं। अधिकारियों के बात न करने की वजह से पार्षद विघुत विभाग के दफ्तर के बाहर धरने पर बैठ गए।

अधिकारी बोले- कई बार चेतावनी दे चुके

उधर, बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निवासियों द्वारा लगातार बिजली का बिल न भरे जाने के कारण इलाके का काफी रुपया बाकी हो चुका है। कई बार बस्ती में रहवासियों को हिदायत दे चुके हैं, लेकिन वे बिजली का बिल नहीं जमा करते हैं। अधिकारियों ने कहा- जहां भी बिल जमा नहीं होगा, मजबूरन हमें बिजली काटनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें Ujjain : जेल कर्मियों के खाते से दो साल में निकल गए जीपीएफ के 15 करोड़ रुपए, भैरवगढ़ सेंट्रल जेल अधीक्षक के लॉगिन पासवर्ड से हुई हेराफेरी

 

संबंधित खबरें...

Back to top button