इंदौरमध्य प्रदेश

हरियाणा के 7 कुख्यात बदमाश इंदौर में गिरफ्तार, 10 पिस्टल बरामद

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में क्राइम ब्रांच की टीम की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। हरियाणा के 7 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाश हिरायाणा की जसवीर पंगाड़ गैंग के सदस्य हैं। जिनके पास से 10 पिस्टल, कारतूस, दो कारें और मोबाइल बरामद हुए हैं।

ये 7 बदमाश पकड़ाए

क्राइम ब्रांच ने विक्रमजीत वाल्मीकि पुत्र ओमप्रकाश, निखिल पुत्र रामावतार, कुलदीप पुत्र मांगेराम, जगजीत कुमार पिता राजकुमार, जसवंत पिता महेंद्र सिंह, संदीप कुमार पिता बलवीर सिंह, मनदीप पिता प्रताप सिंह को पकड़ा है।

बड़ी वारदात की फिराक में थे आरोपी

पुलिस को शक है कि आरोपित बड़ी वारदात की फिराक में थे। बदमाशों पर पूर्व में भी हत्या, हत्या की कोशिश, बैंक डकैती, अपहरण, स्मगलिंग और हथियारों की अवैध खरीद फरोख्त के कई केस दर्ज हैं। इनका संबंध हरियाणा में कुख्यात गैंगस्टर जसवीर पंगाड़ गिरोह से है।

ये भी पढ़ें- महिला ने बुजुर्ग का आपत्तिजनक वीडियो बनाया… फिर किया ब्लैकमेल, बेइज्जती के डर से बुजुर्ग ने लगाई फांसी

ठेके पर करते हैं अपराध

टीआइ के मुताबिक, पुलिस धार, धामनोद, बड़वानी, बुरहानपुर और खरगोन के हथियार तस्करों की जांच कर रही थी। शनिवार रात खबर मिली कि हरियाणा के कुछ बदमाश हथियारों की खेप लेकर रवाना होने वाले हैं। पुलिस ने बाणगंगा पुलिस की मदद से संदिग्ध कार एचआर-20एपी-6196 और एचआर-13एम-4218 का पीछा कर सांवेर रोड पर संघवी फूड के पास पकड़ लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 10 पिस्टल मिली। बता दें कि ये लोग रुपयों के लिए अपराध करने का ठेका लेते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

इंदौर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button