भोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : राजधानी में जमकर बरसे बदरा, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल। मप्र में बीते 4 दिन से लगातार बारिश हो रही है। भोपाल और खंडवा में रविवार दोपहर तेज बारिश हुई। खंडवा में बरसते पानी में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का रोड शो हुआ। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री ने भी यहां सभा की। तेज बारिश के कारण भोपाल के किराना बाजार समेत कई इलाकों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने 25 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश का अलर्ट दिया है।

इन जिलों में जारी किया अलर्ट

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर, रीवा, चंबल, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। जिसके मुताबिक भोपाल संभाग के जिलों में तथा अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, जबलपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, मंडला, कटनी, बैतूल, नर्मदापुरम, सागर, दमोह, खंडवा, खरगोन, शाजापुर, आगर, इंदौर, धार, उज्जैन, रतलाम, देवास, अलीराजपुर, गुना, मंदसौर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में तथा सागर, दमोह, गुना जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिर सकती है।

भोपाल में कमला पार्क के सामने सालों पुराना बरगद का पेड़ गिर गया। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। हालांकि, पेड़ की टहनी के नीचे एक बाइक दब गई।

पिछले 24 घंटे में इतना गिरा पानी

एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के शहडोल एवं जबलपुर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, रीवा, सागर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। बटियागढ़ में 10, सिवनी में 9, बीजाडांडी, शमशाबाद में 8, नारायणगंज, बरगी, तिरला में 7, बरघाट, घाटीगांव, चिनोर में 6, बैरसिया, अलीपुर, उदयनगर, मनासा, गैरतगंज, अशोकनगर, घट्टिया, शहपुरा, कुंडम, चंदिया, हर्राई, छपारा में 5 सेमी तक पानी गिरा है।

लिंक रोड-3 पर फूटी पाइप की लाइन, सड़क धंसी

भोपाल में लिंक रोड नंबर-3 पर फॉरेस्ट कॉलोनी के पास रविवार को कोलार पाइप लाइन फूट गई। जिससे कई घरों में पानी घुस गया। वहीं, पानी के प्रेशर से सड़क का आधा हिस्सा भी धंस गया। स्थानीय लोगों ने पानी घर में पानी घुसने से सामान खराब होने पर नगर निगम के खिलाफ नाराजगी भी व्यक्त की।

ये भी पढ़ें: गुना में दिल दहला देने वाली वारदात : आदिवासी महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाया, 80% झुलसी, आरोपियों ने बनाया VIDEO

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button