ताजा खबरराष्ट्रीय

DL1 CJI0001 :कार का नंबर वायरल

नई दिल्ली । चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाय चंद्रचूड़ की कार की नंबर प्लेट वायरल हो रही है। बिजनेस एग्जीक्यूटिव लॉयड मैथिएस ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया। लॉयड के पोस्ट में दिखाया गया है कि जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ की कार का नंबर डीएल1 सीजेआई0001 है। लॉयड ने पोस्ट पर लिखा, कल दिल्ली में एक निजी समारोह में मुख्य न्यायधीश, धनंजय चंद्रचूड़ को देखा। बाहर निकलते समय, मैं उनकी कार के लाइसेंस प्लेट (डीएल1 सीजेआई0001) को देखे बिना रह नहीं सका।

संबंधित खबरें...

Back to top button