ताजा खबरराष्ट्रीय

एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 का भव्य आयोजन, बेंगलुरु की छाया एमवी बनीं ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’

कोलकाता। भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग प्रतियोगिता, एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 का आयोजन कोलकाता में एक भव्य ग्रैंड फिनाले के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता में बेंगलुरु स्थित आरटी नगर के प्रेसीडेंसी स्कूल की 13 वर्षीय छाया एमवी ने राष्ट्रीय खिताब जीतकर ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का तमगा अपने नाम किया।

छाया एमवी ने जीता नेशनल खिताब

एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 के ग्रैंड फिनाले में 13 वर्षीय छाया एमवी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय चैंपियन का खिताब जीता। वह बेंगलुरु स्थित प्रेसीडेंसी स्कूल की छात्रा हैं। उपविजेताओं में जयपुर के कैम्ब्रिज कोर्ट हाई स्कूल के मेधांश वड्डाडी और हैदराबाद के केनेडी हाई ग्लोबल स्कूल के यशविन पचौरी शामिल थे। उन दोनों ने भी फिनाले में शानदार प्रदर्शन किया।

मंदिरा बेदी ने की प्रतियोगिता की मेजबानी

इस भव्य आयोजन की मेजबानी भारतीय अभिनेत्री, फैशन डिजाइनर और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी ने की। उन्होंने विजेताओं की घोषणा की। छाया एमवी को इनाम के तौर पर 1 लाख रुपए की नकद राशि और उनके माता-पिता के साथ डिज्नीलैंड, हांगकांग की पूरी खर्च के साथ टूर पैकेज दिया गया।

स्पेलिंग जानने के जुनून ने दिलाई जीत

जीत के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए छाया एमवी ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यह खिताब जीतूंगी। मैंने क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की। यह यात्रा अद्भुत अनुभवों और सीख से भरी हुई थी। मैंने बहुत सारी किताबें पढ़ीं और शब्दों को समझने की कोशिश की।“ छाया ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया।

एसबीआई लाइफ की अनूठी पहल

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांड और कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन प्रमुख रवींद्र शर्मा ने कहा, “एसबीआई लाइफ स्पेल बी बच्चों को एक मंच प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह प्रतियोगिता भाषा के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने और उनके कौशल को निखारने का प्रयास है।” उन्होंने आगे कहा कि एसबीआई लाइफ स्पेल बी का उद्देश्य युवाओं को उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करना और उनकी आकांक्षाओं को समर्थन देना है।

2 लाख से अधिक छात्रों ने लिया भाग

इस प्रतियोगिता में देशभर के 30 शहरों के 500 स्कूलों से 2 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के पांच चरणों में छात्रों को विभिन्न स्तरों पर अपनी प्रतिभा साबित करनी पड़ी। फाइनल में पहुंचने वाले 54 प्रतिभागियों के कौशल और समर्पण ने इस आयोजन को रोमांचक बना दिया। इसका प्रसारण निकेलोडियन, निक जूनियर, सोनिक और एचडी+ चैनलों के साथ जियो सिनेमा पर भी किया गया।

ये भी पढ़ें- भारत पर मालदीव में राजनीतिक साजिश रचने का आरोप! पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नसीद ने बताया सच

संबंधित खबरें...

Back to top button