राष्ट्रीय

Haryana Road Accident: नारनौल में पेड़ से टकराई कार, दिल्ली कैंट से कुआं पूजन कार्यक्रम में आए सेना के 5 इंजीनियरों की मौत

हरियाणा के नारनौल में एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वाले पांचों लोग दिल्ली कैंट स्थित सेना की इंजीनियरिंग ब्रांच में तैनात बताए गए हैं। वहीं जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, सभी मृतक देर रात महेन्द्रगढ़ जिले के गांव बापड़ोली में अपने किसी साथी के यहां कुआं पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। वापसी में बुधवार रात उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रघुनाथपुरा बाइपास के पास पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले पांचों लोग दिल्ली कैंट स्थित सेना की इंजीनियरिंग ब्रांच में कार्यरत थे।

मरने वालों की हुई पहचान

मरने वालों की पहचान गुरुग्राम के कस्बा पटौदी के गांव तुर्कपुर निवासी हजारीलाल (56), नारनौल के मोहल्ला पुरानी सराय निवासी गौतम सैनी (31), सोनीपत जिले के गांव सैदपुर निवासी हंसराज (55), दिल्ली के बसंत विहार निवासी जयभगवान (45) व दिल्ली के तिलक नगर निवासी ओमप्रकाश (59) के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें- मनाली-लेह मार्ग पर खाई में गिरा ट्रक, 3 लोगों की मौत; 3 की हालत गंभीर

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button