अंतर्राष्ट्रीयअन्यखेलताजा खबर

एथलीट Rebecca Cheptegei को बॉयफ्रेंड ने पेट्रोल डालकर लगाई आग, पेरिस ओलंपिक में ले चुकी हैं भाग

नई दिल्ली। युगांडा की महिला एथलीट रेबेका चेपटेगी को उसके बॉयफ्रेंड ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिसके कारण उसकी मौत हो गई। युगांडा की ओलंपिक समिति के प्रमुख ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी।

वकील डोनाल्ड रूकेरे ने एक पोस्ट में कहा- हमें अपने ओलंपिक एथलीट रेबेका चेपटेगी के प्रेमी के भयानक हमले के बाद दुखद निधन के बारे में पता चला है।

80% जल गई थीं रेबेका

एल्डोरेक्ट के रिफ्ट वैली शहर में मोई टीचिंग एंड रेफरल हॉस्पिटल (एमटीआरएच) के कार्यवाहक प्रमुख ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि 33 वर्षीय चेप्टेगी का शरीर 80 प्रतिशत तक जल गया था। कल रात को उनके शरीर के सभी अंग खराब हो गए थे।

बॉयफ्रेंड ने चेप्टेगी पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

पुलिस ने कहा था कि उसके बॉयफ्रेंड के रूप में पहचाने जाने वाले डिक्सन नदीमा मरांगच नाम के एक व्यक्ति ने रविवार को ट्रांस-नोज़िया के पश्चिमी काउंटी एंडेबेस में उसके घर पर कथित तौर पर पेट्रोल डालकर चेप्टेगी को आग लगा दी थी।

यह घटना चेप्टेगी के पेरिस ओलंपिक में मैराथन में भाग लेने के कुछ ही सप्ताह बाद हुई, जहां वह 44वें स्थान पर रहीं।

घर में छिपकर बैठा था मरांगच

अधिकारियों के अनुसार, रेबेका का पार्टनर डिक्सन नदीमा मरांगच उसके घर पर छिपा हुआ था। इस दौरान रेबेका अपने बच्चों के साथ चर्च में थीं। जब वह चर्च से लौटीं तो घर में घुसते ही मरांगच ने उस पर हमला कर दिया।

रेबेका की चीख सुनकर पड़ोसी पहुंचे

केन्याई मीडिया ने बताया कि रेबेका चेप्टेगी की बेटी ने अपनी मां के घर पर हमले को देखा था। बेटी ने कहा- जब मैंने अपनी मां को बचाने के लिए दौड़ने की कोशिश की तो उसने (हमलावर) मुझे लात मारी। मैंने तुरंत मदद के लिए चिल्लाया।

रेबेका की चीखने की आवाज सुनने के बाद आसपास के पड़ोसी वहां दौड़कर पहुंचे। किसी तरह आग बुझाकर रेबेका को मोई टीचिंग एंड रेफरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। काफी देर तक जिंदगी से संघर्ष करने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दौरान मरांगच भी थोड़ा झुलस गया था।

कौन हैं रेबेका चेप्टेगी ?

रेबेका चेप्टेगी का जन्म 22 फरवरी 1991 को युगांडा में हुआ था। वह 2010 से रनिंग कर रही हैं। उन्होंने 2022 में थाईलैंड के चियांग माई में वर्ल्ड माउंटेन और ट्रेल रनिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button