खबरें ज़रा हटकेताजा खबरराष्ट्रीय

Viral Video : कर्नाटक में गुस्साए कस्टमर ने OLA के शोरूम में लगा दी आग, ई-स्कूटर के बार-बार बिगड़ने से था परेशान

कर्नाटक। कलबुर्गी में एक कस्टमर ने OLA के शोरूम में आग लगा दी। इसका कारण यह था कि उसे अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए सही सर्विस नहीं मिल रही थी। मोहम्मद नदीम नाम के शख्स ने महीनेभर पहले ही ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदा था। लेकिन एक-दो दिन बाद ही उसमें दिक्कतें आने लगी। वह कई बार शोरूम गया, लेकिन कंपनी ने ठीक से रिपेयरिंग नहीं की। इससे गुस्साए युवक ने शोरूम को ही आग के हवाले कर दिया। इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

युवक बोला- ठीक से जवाब नहीं दे रहे थे

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 10 सितंबर की है। 26 वर्षीय मोहम्मद नदीम अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर की मरम्मत नहीं होने से परेशान था।बाइक में बार-बार खराबी आ रही थी। शोरूम वालों से कई बार शिकायत करने पर भी कोई मदद नहीं मिली। नदीम ने पुलिस को बताया, “शोरूम वाले ठीक से जवाब नहीं दे रहे थे।” इधर, पुलिस अफसर ने बताया कि, ‘नदीम ने 20 दिन पहले शोरूम से एक ओला स्कूटर खरीदा था, लेकिन उसमें बार-बार दिक्कतें आ रही थीं, उसके बार-बार आने के बावजूद शोरूम के कर्मचारियों ने समस्या का समाधान नहीं किया। इससे निराश होकर उसने मंगलवार को शोरूम पर पेट्रोल डाला और आग लगा दी।

देखें वीडियो…

आग में 6 स्कूटर जलकर खाक

इस मामले में कलबुर्गी चौक पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। आगजनी की इस घटना में करीब 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर और कंप्यूटर सिस्टम जलकर खाक हो गए। आग लगने की इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। आगजनी के बाद फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग लगने के समय शोरूम बंद था। दुकान से धुएं के गुबार उठते देखे गए थे। इस घटना से लगभग 8.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

इससे पहले मध्य प्रदेश में हुई थी घटना

यह घटना मध्य प्रदेश के इंदौर में एक ओला शोरूम में आग लगने के दो सप्ताह बाद हुई है। इस मामले पर फिलहाल ओला इलेक्ट्रिक ने कोई कमेंट नहीं किया है। फिलहाल, इस मामले में कंपनी के जवाब का इंतजार है।

संबंधित खबरें...

Back to top button