
श्रद्धा मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज लगा है, जिसमें सुबह चार बजे आफताब एक बैग ले जाते हुए नजर आ रहा है। फुटेज 18 अक्टूबर का है। पुलिस को शक है कि, वह श्रद्धा के बॉडी के टुकड़ों को फेंकने गया था। क्लिप में दिख रहा है कि आफताब ने उस रात तीन चक्कर लगाए थे।
श्रद्धा ने पूर्व मैनेजर को बताई थी आफताब की करतूत
श्रद्धा की अपने पूर्व मैनेजर करण भक्की के साथ 2020 में की गई चैट भी सामने आई। इसमें श्रद्धा ने आफताब द्वारा की गई मारपीट का जिक्र किया है। चैट में श्रद्धा कह रही है- इतनी चोट लगी है कि बिस्तर से उठने की ताकत नहीं है। आज मैं काम पर नहीं आ पाउंगी।
गुरुग्राम से मिले महत्वपूर्ण सुराग
पुलिस ने आफताब के घर से तमाम कपड़े बरामद किए हैं ताकि कोई एक सुराग उन कपड़ों से पुलिस को मिल सके। वहीं, दूसरी ओर गुरुग्राम में काली पॉलीथिन में भी पुलिस को हत्याकांड से जुड़े महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इसके अलावा श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी ने हेवी शार्प कटिंग वेपन्स का इस्तेमाल किया था।
पांच महीने बाद जंगल में फेंके टुकड़े
आरोपी आफताब ने इन टुकड़ों को 18 अक्टूबर यानी करीब पांच महीने बाद जंगल में फेंका था। आरोपी एक ही दिन में इन टुकड़ों को फेंककर आया था। उस दिन आरोपी आफताब ने 4:30 बजे से 7:30 बजे तक चार चक्कर लगाए थे।
#CCTV में कैद #आफताब की काली करतूत: तीन घंटे में चार बार बैग ले जाते दिखा, #पुलिस को शक- इसमें श्रद्धा के टुकड़े#ShraddhaMurderCase #DelhiCrimeNews #CCTV #PeoplesUpdate pic.twitter.com/WTNZjDsKv7
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 19, 2022
दिल्ली पुलिस को क्या-क्या मिला?
दिल्ली पुलिस को अबतक श्रद्धा के शरीर की 13 हड्डियां मिल चुकी हैं। हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है और न ही उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है। जिस आरी से शव के टुकड़े हुए थे, वो भी अभी तक नहीं मिली है।
क्या है श्रद्धा मर्डर केस?
मुंबई का रहने वाले पेशे से शैफ और फोटोग्राफर आफताब आमीन पूनावाला ने दिल्ली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की हत्या कर दी थी। उसने बीती 18 मई को कथित तौर पर गला घोंटकर उसकी हत्या की थी। उसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके स्थित अपने किराए के घर में एक 300 लीटर के फ्रिज में स्टोर कर रखा था और फिर जंगल में जाकर फेंक आया। वो रोज अगरबत्ती जलाता था, ताकि बदबू को दबाया जा सके।
कैसे उजागर हुआ मामला?
श्रद्धा के पिता विकास मदान वाकर ने बताया कि विरोध करने पर बेटी और आफताब ने अचानक मुंबई को छोड़ दिया था। बाद में पता चला कि वह महरौली के छतरपुर इलाके में रहते हैं। उन्होंने बताया कि किसी न किसी माध्यम से बेटी की जानकारी मिलती रहती थी। लेकिन, मई के बाद से उसके बारे में उन्हें कुछ भी पता नहीं लग पा रहा था। उसके फोन नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह भी नहीं मिला।
फिर अनहोनी की आशंका होने पर वह 8 नवंबर को सीधे छतरपुर स्थित फ्लैट में गए जहां बेटी किराए पर रहती थी। वहां पर ताला बंद होने के बाद विकास ने महरौली थाने में पहुंचकर पुलिस को अपहरण की सूचना दी और एफआईआर दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- पहले खाई प्यार की कसमें, फिर कर दिए 35 टुकड़े… 18 दिन तक हर रात 2 बजे कटे अंगों को जंगल में फेंकता था
वेब सीरीज से था प्रेरित
आरोपी ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसी ने श्रद्धा की हत्या की है। कॉल सेंटर में काम करने से पहले आफताब शेफ की नौकरी करता था। आफताब डेक्सटर नाम की वेब सीरीज से प्रेरित था। आफताब को उसी वेब सीरीज से बॉडी डिस्पोज करने का आइडिया आया था।
क्यों की श्रद्धा की हत्या
दिल्ली पुलिस टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आफताब की तलाश में जुट गई। पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आफताब को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आफताब ने बताया कि श्रद्धा उसपर लगातार शादी का दबाव बना रही थी। जिसको लेकर उनके बीच में अक्सर झगड़ा होना शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case : आफताब का नार्को टेस्ट होगा, कोर्ट ने 5 दिनों की पुलिस रिमांड में भेजा