कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

आज से 18+ लोगों को भी लगेगी कोरोना की प्रिकॉशन डोज, नए पंजीकरण की जरूरत नहीं; प्रति डोज देना होगा इतना चार्ज

देश में कोरोना के XE वैरिएंट के बीच 18+ एज ग्रुप के लोग आज से प्रिकॉशन डोज लगवा सकेंगे। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि 10 अप्रैल यानी रविवार से 18+ उम्र वाले सभी नागरिकों को निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी।

कब लेनी है प्रिकॉशन डोज?

जिन्हें कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिए 9 महीने या उससे ज्यादा हो गए हैं, वे प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर प्रिकॉशन डोज लेने योग्य हैं।

प्रिकॉशन डोज के लिए अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें?

18 से 59 साल आयु वर्ग के लोगों को प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए किसी प्रकार के पंजीयन की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि कोविन पर लाभार्थी पहले ही रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं।

प्रिकॅाशन डोज में कौन-सी वैक्सीन लगेगी?

प्रिकॅाशन डोज में कोविड की वही वैक्सीन लगेगी, जो पहले लगी है। अगर आपको कोवीशील्ड के दो डोज लगे थे, तो प्रिकॅाशन डोज भी कोवीशील्ड का ही लगेगा।

वैक्सीन के दाम घटे

केंद्र सरकार की घोषणा के बाद कोवीशील्ड और कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनियों ने सरकार के इस कदम की तारीफ करते हुए वैक्सीन की कीमत को कम करने की घोषणा की है।

कोवीशील्ड बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर अदार पूनावाला ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी कंपनी निजी अस्पतालों में एक डोज के लिए 600 रुपए के बजाय 225 रुपए लेगी।

वहीं कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक की जॉइंट एमडी सुचित्रा एल्ला ने भी ट्वीट कर वैक्सीन की कीमत 1200 रुपए से घटाकर 225 रुपए करने की घोषणा की है।

अब प्रिकॅाशन डोज लगवाने में कितना खर्च होगा?

18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए प्रिकॅाशन डोज का खर्च सरकार नहीं उठाएगी। इसके लिए आपको प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन की कीमत के हिसाब से पैसे देने होंगे।

प्राइवेट हॉस्पिटल के लिए तय है यह दाम

टीका कीमत (रुपए प्रति खुराक)
कोविशील्ड 780
कोवैक्सीन 1,410
स्पूतनिक वी 1,145
कोर्बेवैक्स 1,140
कोवोवैक्स 1,095

नोट: जीएसटी और टीका लगाने के 150 रुपए के शुल्क सहित

लेकिन हाल ही में की गई घोषणा के बाद कोवीशील्ड और कोवैक्सिन 225-225 रुपए में ही उपलब्ध हो जाएंगी। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इसके ऊपर प्राइवेट सेंटर वैक्सीन लगाने का कोई चार्ज वसूल पाएंगे या नहीं। (सरकार ने पहले कहा था कि सर्विस चार्ज के तौर पर 150 रुपए प्रति डोज प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स ले सकते हैं।) मेडिकल स्टोर पर यह वैक्सीन नहीं मिलेगी।

प्रिकॉशन डोज इनके लिए फ्री

सरकारी केंद्रों पर सिर्फ 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही फ्री में प्रिकॅाशन डोज लगाई जाएगी। बता दें कि, सरकार की ओर से चल रही पहली और दूसरी फ्री डोज की सुविधा सभी के लिए जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें- 18+ आयु के लोगों को भी लगेगी प्रिकॉशन डोज, इस दिन से प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स पर होगी उपलब्ध

अब तक इतने लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक, 15 साल से अधिक उम्र के बच्चों में से लगभग 96 फीसदी को कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिल चुकी है, जबकि इसी उम्र के लगभग 83 फीसदी बच्चों को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। भारत में कुल खुराकों में 83.3 फीसदी कोविशील्ड टीके की लगी हैं, जबकि कुल खुराकों में कोवैक्सीन का हिस्सा करीब 16 फीसदी रहा है।

इसके अलावा 2.4 करोड़ से अधिक हेल्थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 की उम्र से ज्यादा के लोगों को एहतियाती खुराक भी दी जा चुकी है। 12 से 14 साल उम्र वर्ग के 45 प्रतिशत लोगों को भी पहली डोज दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें- कोरोना रिटर्नस: बढ़ते मामलों ने बढ़ाई टेंशन, केंद्र ने जारी किया अलर्ट; कहा- नई….

संबंधित खबरें...

Back to top button