भोपालमध्य प्रदेश

गुड़ी पड़वा: सीएम शिवराज ने पत्नी संग निवास में गुड़ी स्थापित की, देशवासियों को दी बधाई

भोपाल। आज से चैत्र नवरात्रि प्रांरम्भ होने के साथ-साथ हिंदू धर्म के नववर्ष की शुरुआत हुई है। हिंदू नववर्ष को विक्रम संवत, नव संवत्सर, गुड़ी पड़वा, उगाड़ी आदि नामों से भी जाना जाता है। इस खास मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ मुख्यमंत्री निवास में गुड़ी स्थापित की।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- नवरात्रि पर्व, गुड़ी पड़वा और चेटीचंड पर्व के अवसर पर प्रदेश के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि सबके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे और सभी निरोग और प्रसन्न रहें।

क्या है गुड़ी पड़वा ?

गुड़ी पड़वा को मूलत: नवसंवत्सर या नववर्ष कहते हैं। महाराष्ट्र में इसे गुड़ी पड़वा कहने का प्रचलन है, क्योंकि वे लोग इस दिन अपने घर के बाहर गुड़ी लगाते हैं। इसी तरह हर प्रांत में इसका नाम अलग है। जैसे उगादी, युगादी, चेटीचंड या चेती चंद अरदि, परंतु है ये नवसंवत्सर।

ये भी पढ़ें- Hindu New Year 2022 : कैसे हुई दुनिया के सबसे प्राचीन धर्म के नववर्ष की शुरुआत, जानें इसका इतिहास

सीएम शिवराज गौरव दिवस पर उज्जैन शहर को देंगे सौगात

आज गुड़ी पड़वा के अवसर पर उज्जैन में गौरव दिवस मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे उज्जैन को रोजगार देने वाली कंपनी की सौगात देंगे तो वहीं व्यापार मेले में उज्जैन के व्यापारियों का हौसला बढ़ाएंगे। नव वर्ष को लेकर शिप्रा नदी पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी सीएम भाग लेंगे।

ये भी पढ़ें- CM शिवराज प्रदेश के बच्‍चों से करेंगे ‘पढ़ाई पे चर्चा’, PM मोदी की ‘परीक्षा पे चर्चा’ के बाद किया ऐलान

संबंधित खबरें...

Back to top button