भाेपाल। हवाओं का रुख बदलते ही मप्र में भी मौसम के तेवर बदल गए हैं। एक तरफ आंध्र प्रदेश में तेज बारिश से बाढ़ का कहर है। वहीं दूसरी तरफ अरब सागर से आ रही नमी के चलते नवंबर में मप्र के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। बीते 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और होशंगाबाद संभाग के जिलों में कहीं कहीं बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज 15 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं एक दो दिन बाद दिन-रात के तापमान में बदलाव और ठंड बढ़ने की भी संभावना जताई है।
कमजोर पड़ने लगा वेदर सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम कमजोर पड़ने लगे हैं। उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर होकर आगे बढ़ने लगा है। ऐसे में अरब सागर में बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तन होने के आसार है। दरअसल, गुजरात होते हुए दक्षिणी राजस्थान तक एक ट्रफ बना हुआ है, जिसके चलते लगातार मप्र में नमी मिल रही है जिससे बारिश हो रही है। 24 नवंबर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में प्रवेश करने की संभावना है।
इन जिलों में है बारिश की संभावना
मौसम विभाग का कहना है कि आज होशंगाबाद संभाग के जिलों, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन,बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में बारिश की संभावना है। वहीं इंदौर में 20 नवंबर तक बारिश का असर रहेगा। इसके साथ रविवार को गरज-चमक के साथ बारिश होगी। 21 नवंबर के बाद ठंड के साथ कोहरे का असर भी दिखाई देगा।