जबलपुरमध्य प्रदेश

न्यू भेड़ाघाट में डूबे टीचर और छात्र का शव मिला, घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर पानी तैरता दिखा

जबलपुर। न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेते समय नर्मदा नदी में डूबे टीचर और छात्र का शव तीसरे दिन शुक्रवार को गोताखोरों ने ढूंढ़ निकाला। इसके पहले छात्रा का शव बुधवार को ही निकाल लिया गया था। दोनों का शव घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर बंदरकूदनी के पास मिला। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

न्यू भेड़ाघाट में तीनों हुए हादसे का शिकार

विजयराघवगढ़ कटनी निवासी राकेश कुमार आर्या (31) तथा राम साहू (17) की तलाश में जुटे गोताखोरों को सफलता मिल गई। होमगार्ड के गोताखोर न्यू भेड़ाघाट से सरस्वतीघाट तक शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन नर्मदा में दोनों की तलाश कर रहे थे। राकेश, राम व खुशबू खंगार (18) बुधवार को न्यू भेड़ाघाट में हादसे का शिकार हो गए थे। मोबाइल पर सेल्फी लेने के दौरान खुशबू अनियंत्रित होकर नर्मदा में गिर पड़ी थी। जिसे बचाने के लिए राकेश व राम ने नर्मदा में छलांग लगा दी थी। बुधवार दोपहर हुए हादसे में खुशबू की मौत हो गई थी।

रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार की शाम 6 बजे के करीब शव बंदरकूदनी के पास पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया था, जो फिर डूब गया था। वहीं शुक्रवार को सुबह दोनों शव बंदरकूदनी के पास दिखाई दिए। जिसे रेस्क्यू टीम के द्वारा बाहर निकाला गया। शव को पीएम के लिए मेडिकल भेज दिया गया है। जहां टीचर और छात्र के परिजन मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें: न्यू भेड़ाघाट पर सेल्फी ले रहे तीन लोग नदी में गिरे, युवती का शव मिला, दो की तलाश जारी

मृतक के परिजन पहुंचे

वहीं मृतक राम साहू के पिता श्रीकांत साहू गुरुवार सुबह ही शहर पहुंच गए थे। जो अपने बेटे के शव का इंतजार कर रहे थे। शव के पीएम के बाद पिता श्रीकांत साहू सहित सभी दोस्त शव को लेकर कटनी के विजयराघवगढ़ जाएंगे। जहां छात्र का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं गुरुवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद स्वजन खुशबू का शव लेकर विजयराघवगढ़ कटनी रवाना हो गए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button