ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

ब्यूटीशियन की हत्या कर बारात ले जाने की तैयारी कर रहा था कातिल, निकाह से पहले ही चढ़ गया पुलिस के हत्थे, जानिए पूरी कहानी…

भोपाल।  23 अप्रैल को एक ब्यूटीशियन की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश को एक बंद पड़े ढाबे के खंडहर मे फैंका गया था। इस लाश पर धारदार हथियार के निशान थे, जिससे पुलिस को ये समझते देर न लगी कि मामला हत्या का है। हालांकि उस समय पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगे, लेकिन बस इतना पता चला कि महिला विग पहनती है। इसके बाद पुलिस ने कड़ियों को जोड़ना शुरू किया और चार दिन के अंदर ही महिला के हत्यारों को धर दबोचा। मर्डर करने वाले 4 आरोपियों में एक नाबालिग भी है।

ऐसे हुई शिनाख्त

भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र की इस घटना की जानकारी और महिला के फोटो तत्काल सभी नजदीकी पुलिस थानों को भेजे गए। आस-पास के इलाकों में दर्ज गुमशुदा महिलाओं की जानकारी जुटाई तो सामने आया कि मृतका भोपाल के टीलाजमालपुरा इलाके की 28 साल की प्रीति कुशवाह है, जो एक स्पा एंड ब्यूटी सैलून में कार्य करती थी। महिला ब्याज पर पैसे देने का काम भी करती थी, लिहाजा पुलिस ने उन लोगों की जानकारी भी खंगाली जिनका महिला से लेन-देन चलता था।

सीसीटीवी फुटेज से मिला आरोपियों का सुराग

पुलिस ने मृतका के पार्लर से लेकर घटना स्थल तक के सीसीटीवी फुटेज तलाशे। इन फुटेज के जरिए सुराग मिला कि प्रीति चार लोगों के साथ एक ऑटो में सवार होकर रायसेन रोड स्थित ढाबे की तरफ गई थी। पुलिस ने जब इनमें से एक आरोपी को पकड़ा, तो उसने पूरी कहानी बताते हुए बाकी आरोपियों के नाम भी बता दिए।

हत्या कर मोबाइल और बैग ले गए थे आरोपी

गिरफ्त में आए आरोपी आदित्य उर्फ आदि के मुताबिक मृतका से आदित्य ने पैसे उधार लिए थे, जिन्हों चुकाने के लिए वह लगातार दबाव बना रही थी। आदित्य ने ये बात अपने मित्र सरफराज, धीरेंद्र और एक नाबालिग दोस्त को बताई। चारों ने मिलकर प्रीति को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। चारों आरोपी प्रीति को पैसे वापस देने की बात कह उसे ऑटो से बिलिखिरिया इलाके में ले गए। रास्ते में उसकी चाकू मारकर हत्या कर चारों ने लाश को बंद पड़े ढाबे में फैंक दिया। आरोपियों ने महिला का बैग और मोबाइल भी ले लिया, जिसे सब्जी मंडी इलाके के पास फैंक दिया। पुलिस ने सर्चिंग में बैग बरामद कर लिया है, जबकि मोबाइल का फिलहाल पता नहीं चला है।

हत्या के बाद निकाह रचा रहा था सरफराज

बिलखिरिया थाने के प्रभारी भरत सिंह के मुताबिक आरोपी सरफराज को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसके निकाह की तैयारी चल रही थी। सरफराज का शनिवार को निकाह था और जिस समय उसे हिरासत में लिया गया उसके घर वाले उसकी बारात इंदौर ले जाने की तैयारी कर रहे थे। मृतका के बारे में यह जानकारी भी मिली है कि उसका पति विकलांग है और वह पिछले तीन महीने से अपने पति से अलग रह रही थी।

ये भी पढ़ें – बंद पड़े ढाबे के खंडहर में मिली महिला की लाश से फैली सनसनी, शरीर पर चोटों के निशान, हत्या की आशंका

 

संबंधित खबरें...

Back to top button