भोपालमध्य प्रदेश

राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ी, भोपाल एम्स में भर्ती…. CM शिवराज ने जाना हाल

भोपाल। मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें शनिवार रात 9 बजे भोपाल स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। रविवार सुबह एम्स प्रबंधन ने उनका हेल्थ बुलेटिन जारी किया। उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज एम्स पहुंचकर स्वास्थ्य का हाल जाना है।

डॉक्टरों के मुताबिक, राज्यपाल को तीन दिन से खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हो रही थी। जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती किया गया है। रविवार सुबह उनकी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ऑक्सीजन सपोर्ट पर राज्यपाल

डॉक्टरों के मुताबिक, भर्ती होने के समय राज्यपाल को बुखार था। जांच में उनका बॉडी टेम्प्रेचर 101 डिग्री, हार्ट बीट (ह्रदय गति) 94 प्रति मिनट और ऑक्सीजन लेवल 93% दर्ज किया गया था। जांच के तुरंत बाद उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट दिया गया और जांचें कर इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक इलाज के बाद राज्यपाल ने रात में भोजन करने के बाद अच्छी नींद ली।

सीएम ने एम्स पहुंचकर जाना हाल

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को एम्स पहुंचकर राज्यपाल मंगू भाई पटेल का स्वास्थ्य का हाल जाना है। साथ ही इलाज कर रहे डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली है। जा रहा है कि वायरल होने कारण उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।

राज्यपाल के लंग्स में इंफेक्शन

डॉक्टरों ने जानकारी दी है कि राज्यपाल के लंग्स में इंफेक्शन हो गया है। जिसे कम करने के लिए दवाई दी जा रही है। सुबह की गई जांच में उनके शरीर का तापमान 98.4 डिग्री था साथ ही पल्स भी 86 प्रति मिनट चल रही थी। फिलहाल वो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और उन्हें प्रति मिनट 2 लीटर ऑक्सीजन दी जा रही है ताकि लेवल 98% बना रहे।

ये भी पढ़ें: राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने मंच से लगवाए ‘जय श्रीराम’ के नारे.. फिर बोले- कौन नहीं बोला; देखें VIDEO

लगातार जिलों का दौरा कर रहे थे राज्यपाल

गौरतलब है कि राज्यपाल मंगू भाई पटेल इन दिनों लगातार प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में दौरे पर थे। उन्होंने उज्जैन, रतलाम, आगर-मालवा सहित कई जिलों में हुए कार्यक्रम में भाग लिया था। 18 अगस्त को वो मालवा जिले के नलखेड़ा तहसील के लसूड़िया में आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसके बाद उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button