इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर के बेटमा में दूषित पानी का कहर… 35 लोगों में डेंगू व मलेरिया के लक्षण

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दूषित पानी पीने की वजह से बेटमा के गांव उत्तरसी में तीन दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं। अचानक एक साथ इतने लोगों के बीमार होने के साथ स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में टीमें भेजकर 40 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए हैं। जिसमें से 35 लोगों में डेंगू व मलेरिया के लक्षण हैं। लोग सर्दी, बुखार, उल्टी, शरीर में दर्द से परेशान हैं। 10 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

केमिकल मिला पानी पीने को ग्रामीण मजबूर

इस मामले में ग्रामीणों का कहना है कि चंबल नदी में लेबड (धार के पास) की एक निजी कंपनी द्वारा केमिकल वाला पानी छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण लोग डेंगू व मलेरिया के शिकार हो रहे हैं। बेटमा स्वास्थ्य विभाग से सीएचओ दीपिका प्रचंड (राठौर), एएनएम सीमा जाट, आशा कार्यकर्ता भावना पोरवाल की टीम गांव में पहुंची, इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें ठण्ड के साथ बुखार, उल्टी, लूज मोशन, शरीर दर्द के लक्षण हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची।

मरीजों के प्लेटलेट्स में कमी

दो ग्रामीणों (समन्दर सिंह पटेल, दीपक पटेल) को इंदौर एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि, सत्यनारायण पोरवाल व भावना को बेटमा के अस्पताल तथा कलाबाई पोरवाल व रोहित पोरवाल को गौतमपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इनमें से कुछ मरीजों की प्लेटलेट्स काफी कम हो गए हैं। फिलहाल, सभी मरीजों का इलाज चल रहा है।

केमिकल मिला पानी पीने से पूरा गांव बीमार।

ये भी पढ़ें- मेरी पत्नी ने ब्लैकमेल कर मांगे 10 करोड़, फिर थाने में दर्ज कराई झूठी रिपोर्ट : उमंग सिंघार

ये लोग हुए बीमार

बेटमा के गांव उत्तरसी में अर्जुन मीणा, प्रतीक नागर, छगन पटेल, ज्योति नागर, राजेश मीणा, यशोदा नागर, संगीता नागर गीता मीणा, ईश्वर मीणा, सनी मीणा, अजय मीणा, टीना, राधा बाई, भावना नागर, अनिल नागर, शेखर नागर, यश नागर, प्रहलाद पटेल, हरिओम नागर, अंकलेश मीणा, विशाल मीणा सहित अन्य लोग बीमार हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button