
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर सामने आई थी, लेकिन परिजनों की ओर से साफ तौर पर कहा गया है कि उनकी हालत बेहद गंभीर है। वो इस समय अस्पताल में काफी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। बता दें कि ये जानकारी परवेज मुशर्रफ के निधन की खबर सोशल मीडिया पर फैलने के बाद उनके परिजनों ने दी है।
परिवार ने कहा – अब दुआ करें…
परवेज मुशर्रफ के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से परिजनों ने जानकारी देते हुए कहा कि वे वैंटिलेंटर पर नहीं हैं। उनकी सेहत काफी ज्यादा खराब होने के कारण पिछले तीन हफ्तों से वो अस्पताल में भर्ती हैं। वो काफी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और उनके ठीक होने की संभावना बेहद कम है। उनके ज्यादातर अंग अब काम नहीं कर रहे हैं। आप सभी से प्रार्थना है कि उनके स्वस्थ होने के लिए दुआ करें।