
न्यूयॉर्क। भारत के सबसे अहम त्योहारों में से एक दिवाली को अमेरिका में खास दर्जा दिया जा रहा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में स्कूलों में दिवाली की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। मेयर एरिक एडम्स ने इसकी घोषणा की। इस साल, दिवाली 12 नवंबर को है और उस दिन संडे है। इसलिए 2023 नहीं 2024 में पहली बार स्कूल में दिवाली की छुट्टी मनाई जाएगी।
मेयर एरिक एडम्स ने क्या कहा
शहर में दक्षिण एशियाई और भारतीय कैरेबियन समुदाय की संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। मेयर एरिक एडम्स ने इस क्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि, रोशनी के त्योहार दिवाली पर अब से न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में छुट्टी दी जाएगी। मुझे दिवाली के मौके पर स्कूल में छुट्टी वाली मुहिम में असेंबली के मेंबर जेनिफर राजकुमार और समुदाय के नेताओं के साथ खड़े होने पर बहुत गर्व है। मुझे पता है कि दिवाली में थोड़ा समय है, लेकिन शुभ दिवाली!
स्कूल हॉलिडे कैलेंडर में ऐड होगी दिवाली की छुट्टी
हालांकि, अब तक विधयेक पर राज्यपाल कैथी होचुल के हस्ताक्षर नहीं हो पाए हैं। लेकिन मेयर का कहना है कि, उन्हें इस बात का विश्वास है कि गवर्नर कैथी होचुल इस बिल पर जरूर साइन करेंगे। अब बस इसे कानून में शामिल किया जाना बाकी है। ये नई छुट्टी स्कूल हॉलिडे कैलेंडर में “ब्रुकलिन-क्वींस डे” की जगह लेगी। मेयर एरिक ने कहा, “न्यूयॉर्क सभी के लिए बना है, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आए हैं।” विदेशी मीडिया के अनुसार, न्यूयॉर्क के स्कूलों में 2015 से ही ईद-उल-फितर और ईद अल-अधा की छुट्टियां दी जा रही है।
अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की संख्या
अमेरिका में दिवाली की सरकारी छुट्टी घोषित होने से वहां रहने वाले भारतीय मूल के लाखों लोगों को फायदा होगा। बता दें कि अमेरिका में 20 लाख से ज्यादा हिंदू रहते हैं और वहां भारतीय मूल के कुल लोगों की संख्या 30 लाख से ज्यादा हैं।
पेन्सिल्वेनिया में पास हुआ बिल
पेन्सिल्वेनिया राज्य की सीनेट में भी दिवाली पर ऑफिशियल छुट्टी घोषित करने से जुड़ा बिल पास हो चुका है। पेंसिल्वेनिया स्टेट सीनेट के एक सदस्य निकिल सावल ने एक ट्वीट में घोषणा की थी। इसकी पहल विधायक निखिल सवल ने की थी।
ये भी पढ़ें- अमेरिका में भी दिवाली पर होगी सरकारी छुट्टी! संसद में पेश हुआ बिल, अगले महीने US दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी