क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs ENG : वर्ल्ड कप में भारत की लगातार छठी जीत, सेमीफाइनल में बनाई जगह; इंग्लैंड को 100 रनों से हराया

लखनऊ। भारतीय टीम का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विजय रथ धमाकेदार अंदाज में जारी है। भारत ने लगातार छठी जीत हासिल की है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में केवल 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मुकाबले में भारत ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 100 रनों से करारी शिकस्त दी।

इंग्लैंड टीम का स्कोर कार्ड

वर्ल्ड कप में भारत ने 20 साल बाद इंग्लैंड को हराया

वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 साल बाद जीत दर्ज की। इससे पहले 2003 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 82 रनों से हराया था। इसके बाद 3 मैच हुए हैं।  2011 में मुकाबला टाई रहा था, जबकि 2019 में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हराया था। आज हुई तीसरे मैच में भारत ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज की, इंग्लैंड से हिसाब बराबर कर लिया।

भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा भारत

इंग्लैंड को 100 रन से हराकर भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया। टीम इंडिया सभी 6 मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ नंबर-1 पर है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम सबसे अंतिम 10वें नंबर पर ही है। इंग्लिश टीम 6 में से 5 मुकाबले हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

 

भारत सेमीफाइनल की दहलीज पर

330 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई।  लगातार गिरते विकेट के बीच इंग्लैंड 129 रनों पर ही ढेर हो गया और 100 रनों से मैच गंवा दिया। जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम 34.5 ओवर ही खेल सकी। टीम के लिए सबसे ज्यादा 27 रन लियाम लिविंगस्टोन ने बनाए। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद शमी ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। जबकि कुलदीप यादव को दो और रवींद्र जडेजा को एक सफलता मिली।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सभी 6 मैच जीतकर 12 अंक के साथ सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है। अब एक जीत उसकी जगह पक्की कर देगी। दूसरी ओर इंग्लैंड के लिए अब सेमी में जगह बनाने के रास्ते बंद हो गए हैं।

नीचे देंखें मैच की झलकियां ……………

शमी ने रशीद को किया बोल्ड

मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को नौवां झटका दिया। उन्होंने आदिल रशीद को क्लीन बोल्ड कर दिया। रशीद 34वें ओवर की छठी गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 20 गेंद पर 13 रन बनाए। मोहम्मद शमी को मैच में चौथी सफलता मिली।

इंग्लैंड को लगा आठवां झटका

भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 98 रनों पर 8वां बड़ा झटका दिया। यह सफलता स्पिनर कुलदीप यादव ने दिलाई। उन्होंने 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को एलबीडब्ल्यू कर दिया। लिविंगस्टोन ने 46 गेंद पर 27 रन बनाए।

जडेजा ने दिलाई 7वीं सफलता

भारतीय टीम के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने टीम को सातवीं सफलता दिलाई। उन्होंने 29वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस वोक्स को पवेलियन भेज दिया। वोक्स 20 गेंद पर 10 रन बनाने के बाद स्टंप आउट हो गए। वह आगे बढ़कर बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, लेकिन गेंद की लाइन में नहीं आए हैं। गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई और उन्होंने बिना कोई गलती किए वोक्स को स्टंप कर दिया।

भारत को मिली छठी सफलता

भारत को छठी सफलता मोहम्मद शमी ने दिलाई। उन्होंने 24वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली को आउट कर दिया। मोईन ने विकेटकीपर केएल राहुल को कैच थमा दिया। उन्होंने 31 गेंद पर 15 रन बनाए।

इंग्लैंड की आधी टीम सिमटी, कुलदीप को सफलता

भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर शिंकजा कस लिया है( उन्होंने 52 रनों पर इंग्लैंड की आधी टीम को समेट दिया( पांचवां झटका स्पिनर कुलदीप यादव ने कप्तान जोस बटलर के रूप में दिया। बटलर 10 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए।

शमी ने स्टोक्स और बेयरस्टो को किया क्लीन बोल्ड

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को लगातार दो बॉल पर दो झटके दिए हैं। उन्होंने 8वें ओवर की आखिरी बॉल पर बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया। स्टोक्स 10 गेंद पर खाता भी नहीं खोल पाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद 10वें ओवर की पहली बॉल पर जॉनी बेयरस्टो (14) को क्लीन बोल्ड किया।

कोहली ने छोड़ा कैच, बटलर को मिला जीवनदान

9वें ओवर की दूसरी बॉल विराट कोहली ने स्लिप में कैच छोड़ा। मोहम्मद शमी की बॉल पर यह जीवनदान जोस बटलर को मिला। तब इंग्लिश कप्तान बटलर खाता भी नहीं खोल सके थे।

बुमराह ने दो गेंद पर लिए दो विकेट

जसप्रीत बुमराह ने भारत को दोहरी सफलता दिलाई। उन्होंने पांचवें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर डेविड मलान और जो रूट को आउट किया। मलान 17 गेंद पर 16 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी के लिए जो रूट पहली ही गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। रूट ने रिव्यू लिया, लेकिन फैसला भारत के पक्ष में ही आया। इंग्लैंड का स्कोर 5 ओवर में दो विकेट पर 30 रन बना लिए हैं।

इंग्लैंड की बैटिंग शुरू

इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाजी करने उतरे हैं। भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया, जिसमें चार रन बने।

भारत ने इंग्लैंड को दिया 230 रनों का टारगेट

भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 230 रनों का टारगेट दिया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए। आखिरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह रनआउट हुए। बुमराह ने 16 रन बनाए। मुकाबले में भारत ने 40 रनों पर ही 3 विकेट खो दिए थे। इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 91 रनों की साझेदारी करके भारत को संकट से बाहर निकाला। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक तक पहुंचाने में मदद की। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, क्रिस वोक्स और आदिल रशीद को दो-दो विकेट मिले। मार्क वुड को एक विकेट मिला।

रोहित शर्मा के 18 हजार रन पूरे

कप्तान रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 हजार रन पूरे हो गए हैं। रोहित ने 457वीं पारी में यह अचीवमेंट हासिल की है। इसी के साथ वे भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 क्लब में शामिल हो गए हैं। जिसमें सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्राविड़ और सौरव गांगुली के नाम हैं।

भारत ने 40 रनों पर ही खो दिए थे 3 विकेट

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 40 रन तक टीम ने 3 विकेट गंवा दिए थे। शुभमन गिल 9 रन बनाकर, विराट कोहली खाता खोले बिना और श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। विश्व कप के इतिहास में पहली बार कोहली खाता नहीं खोल सके। वहीं, श्रेयस एक बार फिर शॉर्ट बॉल पर आउट हुए। इसके बाद रोहित ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। राहुल 58 गेंद में 3 चौके की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। इस बीच रोहित ने वनडे करियर का 54वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 66 गेंद में 50 रन बनाए। इसके बाद शतक से 13 रन दूर रोहित आदिल रशीद की गेंद पर लिविंगस्टोन को कैच थमा बैठे। उन्होंने 101 गेंद पर 87 रन की अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के लगाए। रवींद्र जडेजा 8 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में सूर्या ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। वह 47 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। शमी 1 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने नौवें विकेट के लिए 21 रन की साझेदारी निभाई। बुमराह आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। वह 25 गेंद में 16 रन बना सके। कुलदीप 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

भारत को आठवां झटका, सूर्या आउट

47वें ओवर में 208 के स्कोर पर भारत को आठवां झटका लगा। सूर्यकुमार यादव अर्धशतक से चूक गए। वह 47 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेविड विली ने क्रिस वोक्स के हाथों कैच कराया।

भारत का 7वां विकेट गिरा

मार्क वुड ने मोहम्मद शमी को कॉट बिहाइंड करा दिया। शमी ने 1 रन बनाए। भारत का स्कोर 41.2 ओवर्स के बाद सात विकेट पर 183 रन है।

भारत को छठा झटका, जडेजा आउट

41वें ओवर में 182 के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा। आदिल रशीद ने रवींद्र जडेजा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 13 गेंद में 8 रन बना सके। 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट गंवाकर 183 रन है। फिलहाल सूर्यकुमार यादव का साथ निभाने मोहम्मद शमी आए हैं।

शतक से चूके रोहित शर्मा

37वें ओवर में 164 के स्कोर पर भारत को पांचवां झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 101 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें आदिल रशीद ने लिविंगस्टोन के हाथों कैच कराया। रोहित ने पांचवें विकेट के लिए सूर्यकुमार के साथ 33 रन की साझेदारी निभाई। 37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 165/5 है।

भारत का स्कोर 100 रन के पार

25 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 100 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 43 गेंद में 30 रन और रोहित शर्मा 69 गेंद में 57 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 60 रन की साझेदारी हो चुकी है।

स्कोर 50 के पार, अंपायर ने रोहित को LBW आउट दिया, DRS में नॉटआउट

रोहित शर्मा तेज गेंदबाज मार्क वुड की गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बच गए। 16वें ओवर में रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। इस ओवर में मार्क वुड गेंदबाजी कर रहे थे। पांचवीं गेंद सीधे जाकर रोहित के पैड पर लगी। फील्ड अंपायर LBW ने आउट करार दिया। इस पर रोहित ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम का इस्तेमाल किया। DRS में रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी। ऐसे में रोहित को जीवनदान मिला। इसकी अगली ही गेंद यानी 16वें ओवर छठी गेंद पर रोहित ने चौका जड़कर बदला लिया। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 55 रन है।

श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौटे

भारतीय टीम को तीसरा झटका लग चुका है। श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए हैं। श्रेयस को क्रिस वोक्स ने मार्क वुड के हाथों कैच कराया। श्रेयस 16 गेंदों पर 4 रन बना पाए। 12 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 40 रन है।

कोहली वर्ल्ड कप करियर में पहली बार जीरो पर आउट

विराट कोहली जीरो पर आउट हुए। उन्हें डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। कोहली 32 मैच के वर्ल्ड कप करियर में पहली बार जीरो पर आउट हुए हैं। ओवरऑल 34वीं बार डक (जीरो पर आउट) हुए हैं। सबसे ज्यादा डक होने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर आए।

विराट कोहली आउट

भारत को बड़ा झटका लगा है। विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए हैं। कोहली को डेविड विली ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट कराया। कोहली ने 8 गेंदें खेलीं। भारत का स्कोर 7 ओवर्स के बाद 2 विकेट पर 28 रन है। रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं।

भारत को पहला झटका, गिल हुए बोल्ड

भारत को चौथे ओवर में 26 के स्कोर पर पहला झटका लगा। क्रिस वोक्स ने इनस्विंग बॉल पर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। गिल ने 13 गेंदों पर 9 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा। रोहित का साथ निभाने विराट कोहली आए हैं।

भारत की बैटिंग शुरू, पहला ओवर रहा मेडन

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बैटिंग करने उतरे। इंग्लैंड की ओर से पहला डेविड विली ने किया है। डेविड विली ने पहले ओवर में कोई रन नहीं दिया।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड।

इंग्लैंड ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

भारत के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। भारत वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में पहली बार पहले बल्लेबाजी करेगा। बटलर ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। रोहित ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी सूर्यकुमार यादव और शमी ही खेलते दिखेंगे।

टीम इंडिया जीती तो सेमीफाइनल लगभग पक्का

टीम इंडिया आज जीती तो उसका सेमीफाइनल में जाना पक्का हो जाएगा। जीत से भारत के 12 पॉइंट्स हो जाएंगे और टेबल की स्थिति बता रही है कि 12 पॉइंट्स पाने वाली टीम का सेमीफाइनल में जाना 99% पक्का है।

इस वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का अब तक का सफर

इस वर्ल्ड कप में भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड को हराया है। इसी के साथ भारत जीत का छक्का लगाने के लिए लखनऊ में उतरेगा। वहीं बात करें तो इंग्लैंड की डिफेंडिंग चैंपियन टीम की हालत खराब है। उसका कोई भी बल्लेबाज फॉर्म में नहीं है। गेंदबाज भी लय में नहीं हैं। इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड ने हराया था। उसके बाद उसने बांग्लादेश को हराकर वापसी की, लेकिन फिर उसे अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने हरा दिया।

वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का रिकॉर्ड

वनडे विश्व कप में दोनों टीमें 8 बार आमने-सामने आई हैं। भारत को 3 और इंग्लैंड को 4 बार जीत मिली है। एक मैच बराबरी पर छूटा है।

दोनों टीमों का वनडे रिकॉर्ड

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कुल 106 वनडे मैच हुए हैं। इनमें से 57 भारतीय टीम ने जीते हैं, जबकि 44 इंग्लैंड के खाते में गए हैं। दो मैच बराबरी पर छूटे हैं और तीन मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।

रोहित शर्मा 100वें मैच में भारत की कप्तानी करेंगे।

भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
कप्तान मैच जीते हारे टाई ड्रॉ बेनतीजा
एमएस धोनी 332 178 120 6 15 13
मोहम्मद अजहरुद्दीन 221 104 90 2 19 6
विराट कोहली 213 135 60 3 11 4
सौरव गांगुली 195 97 78 0 15 5
कपिल देव 108 43 40 1 22 2
राहुल द्रविड़ 104 50 39 0 11 4
रोहित शर्मा 99 73 23 0 2 1
सचिन तेंदुलकर 98 27 52 1 12 6

भारतीय टीम का वर्ल्ड कप शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई (टीम इंडिया 6 विकेट से जीती)
  • 11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान, दिल्ली (टीम इंडिया 8 विकेट से जीती)
  • 14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
  • 19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे (टीम इंडिया 7 विकेट से जीती)
  • 22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला (टीम इंडिया 4 विकेट से जीती)
  • 29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
  • 2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
  • 5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
  • 12 नवंबर vs नीदरलैंड्स, बेंगलुरु

खेल से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button