भोपालमध्य प्रदेश

Sagar News : सामाजिक समरसता की मिसाल बना मुख्यमंत्री कन्यादान महायज्ञ : CM शिवराज

सागर। रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा में शनिवार को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित हुआ। कन्यादान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने 21 हजार कन्याओं के विवाह कराने का संकल्प पूरा कर इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि यह समारोह सामाजिक समरसता का महायज्ञ है।

इस तरह के आयोजन हर विधानसभा क्षेत्र में हो : सीएम

सीएम शिवराज ने कहा, भार्गव अकेले राजनेता नहीं बल्कि, सामाजिक कार्यों में आगे रहकर इस तरह के कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति करना हमारा पेशा नहीं बल्कि, समाज सेवा करना इसका मुख्य माध्यम है। सीएम शिवराज ने अभिषेक भार्गव को अनमोल हीरा बताते हुए कहा कि राजनेता अनेक होते हैं। अक्सर चुनाव के लिए काम करते हैं, लेकिन गोपाल भार्गव विकास पुरुष समाज सुधारक भी है। इस तरह के आयोजन हर विधानसभा क्षेत्र में हो ऐसी सभी को प्रेरणा लेना चाहिए।

लाड़ली बहना योजना की दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहिन-बेटी सभी सुखी रहे इसके लिए सरकार ने अनेक योजनाएं बनाई है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना में आय और निवास प्रमाण-पत्र की कोई आवश्यकता नही और जहां तक आवेदन भरने की बात है इसके लिए बहनों को कही जाने की जरूरत नहीं है। हर नगर के वार्ड और गांव में शिविर लगेंगे। इसके निर्देश दिए गए है।

इस अवसर पर हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 20वें कन्यादान समारोह में दूल्हा-दुल्हन के घराती और बारातियों के लिए विशेष पकवान की व्यवस्था की गई थी। जिसका सभी ने जमकर लुफ्त उठाया।

ये भी पढ़ें: उमा भारती ने नई आबकारी नीति को बताया पूर्ण शराबबंदी, शिवराज का किया अभिनंदन

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button