ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सस्ते प्याज और आटे के बाद आज से दाल भी कम दामों पर

मोबाइल वैन और रिटेल स्टोर्स से शुरू किया जाएगा वितरण, 60 रुपए किलो मिलेगी चना दाल

भोपाल। प्रदेश में प्याज की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कम दाम पर बिक्री शुरू करने वाला नेशनल को-ऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (एनसीसीएफ) अब सस्ते दामों पर दाल की बिक्री शुरू करेगा। राजधानी भोपाल के साथ ही अन्य जिलों में सस्ते दाम पर चना दाल की बिक्री शुरू की जाएगी। जानकारी के अनुसार, इसकी कीमत 60 रुपए प्रति किलो होगी। करीब दो महीने पहले बाजार में प्याज की कीमतें 80 रुपए प्रति किलो तक पहुंचने पर एनसीसीएफ ने कम दाम पर प्याज उपलब्ध कराना शुरू किया था। सितंबर से प्याज के दामों में अचानक उछाल आया। बाजार में कहीं 70, तो कहीं 90 रुपए किलो प्याज की बिक्री हुई थी। ऐसी स्थिति में एनसीसीएफ ने अपनी मोबाइल वैन और रिटेल आउटलेट्स से 25 रुपए प्रति किलो की दर से प्याज की बिक्री शुरू की थी। एनसीसीएफ ने भोपाल रीजन में ही करीब 5,800 मीट्रिक टन प्याज की बिक्री 25 रुपए प्रति किलो की दर से की। उधर, नाफेड ने भी सस्ती दाल की बिक्री शुरू कर दी है।

प्याज के बाद भारत आटे की भी सेल

प्याज के साथ ही एनसीसीएफ ने कम कीमत पर ‘भारत आटा’ भी विक्रय किया। आटे के 10 किलो के पैक की कीमत 275 रुपए है। यह बाजार मूल्य से करीब 30 फीसदी तक कम कीमत है। भोपाल रीजन में करीब 300 मीट्रिक टन भारत आटे की बिक्री दो माह में की जा चुकी है।

अब दाल की बारी

चना दाल की बाजार में कीमत 80 से 100 रुपए तक है। रिटेल स्टोर्स में भी यही कीमतें प्रति किलो तक दर्शाई गई है। वहीं, एनसीसीएफ 60 रुपए प्रति किलो की दर से चना दाल उपलब्ध कराएगा। 15 से 20 शहरों में मोबाइल वैन और रिटेल स्टोर्स के जरिए सस्ती दाल की बिक्री की जाएगी।

हमारी कोशिश है कि उपभोक्ताओं को बाजार मूल्य से कम कीमत पर जरूरी खाद्य सामग्री सरलता से उपलब्ध हो सकें। फेडरेशन द्वारा कम कीमत में प्याज उपलब्ध कराने के कारण बाजार मूल्य भी नियंत्रित रहा। – अपर्णा सिंह, एमडी, एनसीसीएफ

संबंधित खबरें...

Back to top button