क्रिकेटखेल
ट्रेंडिंग

स्पिनर युजवेंद्र चहल की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, पत्नी और सास के साथ किया डांस; वीडियो वायरल

मुंबई। हाल ही में श्रीलंका दौरे गई टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल कोरोना संक्रमित हो गए थे। अभी उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अब वह भारत लौट चुके हैं और मुंबई में हैं। चहल की पत्नी धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चहल, उनकी सास और धनश्री नजर आ रही हैं। तीनों साथ में डांस कर रहे हैं।

वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। युजवेंद्र चहल श्रीलंका दौरे पर दो वनडे इंटरनेशनल मैच और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। तीसरे वनडे इंटरनेशनल में उन्हें आराम दिया गया था, जबकि दो टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान वह आइसोलेशन में थे।

पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनके क्लोज कॉन्टैक्ट में रहने की वजह से चहल भी बचे हुए दो टी-20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो गए थे। टी-20 सीरीज के बाद चहल की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते उन्हें स्वदेश लौटने में देरी हुई थी।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button