मुंबई। हाल ही में श्रीलंका दौरे गई टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल कोरोना संक्रमित हो गए थे। अभी उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। अब वह भारत लौट चुके हैं और मुंबई में हैं। चहल की पत्नी धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चहल, उनकी सास और धनश्री नजर आ रही हैं। तीनों साथ में डांस कर रहे हैं।
वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। युजवेंद्र चहल श्रीलंका दौरे पर दो वनडे इंटरनेशनल मैच और एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला था। तीसरे वनडे इंटरनेशनल में उन्हें आराम दिया गया था, जबकि दो टी-20 इंटरनेशनल मैच के दौरान वह आइसोलेशन में थे।
पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच के बाद क्रुणाल पांड्या कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद उनके क्लोज कॉन्टैक्ट में रहने की वजह से चहल भी बचे हुए दो टी-20 इंटरनेशनल मैच से बाहर हो गए थे। टी-20 सीरीज के बाद चहल की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। चहल और कृष्णप्पा गौतम कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके चलते उन्हें स्वदेश लौटने में देरी हुई थी।