राष्ट्रीय

बिहार: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड, करोड़ों का कैश… जमीन के कागजात और ज्वैलरी बरामद

बिहार में विजिलेंस टीम ने शनिवार को बिहार के एक सरकारी इंजीनियर के घर पर छापा मारा। टीम ने रूरल डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानों से 5 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक यह छापेमारी पटना के 2 और किशनगंज के 3 ठिकानों पर की गई है।

जूनियर इंजीनियर व कैशियर के यहां मिला कैश

जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल के कार्यपालक इंजीनियर संजय कुमार राय पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। शनिवार को टीम ने संजय राय के कई ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान सामने आया कि इंजीनियर सारा कैश अपने जूनियर इंजीनियर व कैशियर के यहां रखता है। इसके बाद टीम ने यहां छापेमारी कर करीब पांच करोड़ कैश बरामद किया।

  • बरामद कैश में पर्सनल असिस्टेंट ओम प्रकाश यादव के घर से 3 करोड़ और कैशियर के घर से करीब एक करोड़ कैश मिला है।
  • पटना में संजय कुमार राय के घर से सवा करोड़ रुपए, लाखों रुपए की ज्वेलरी, बड़े स्तर पर जमीन और फाइनेंशियल इंवेस्टमेंट के कागजात मिले हैं। जिनका कैलकुलेशन अभी किया जा रहा है।

बिहार में जारी है छापेमारी का दौर

बिहार में इन दिनों छापेमारी का दौरा जारी है। इससे पहले बिहार में राजद नेताओं के घर पर सीबीआई ने छापा मारा था। सीबीआई ने राजद कोषाध्यक्ष व एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय, सांसद फैयाज अहमद और आशफाक करीम के आवास पर भी छापेमारी की गई थी।

ये भी पढ़ें- बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले 3 राजद नेताओं के घर CBI का छापा, खनन घोटाले में झारखंड समेत 17 ठिकानों पर ED की रेड

संबंधित खबरें...

Back to top button