भोपालमध्य प्रदेश

पंचकल्याणक महोत्सव: कुंडलपुर में केंद्रीय मंत्री सिंधिया और वीडी शर्मा, बोले- जनता की खुशहाली के लिए भगवान से लिया आशीर्वाद

मप्र दमोह जिले के कुंडलपुर में आयोजित पंचकल्याणक महोत्सव में मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया और सांसद वीडी शर्मा शामिल हुए। बड़े बाबा भगवान आदिनाथ का दर्शन-पूजन किया। साथ ही विद्यासागर महाराज का आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें: पंचकल्याणक महोत्सव : CM शिवराज बोले- कुंडलपुर और बांदकपुर घोषित होंगे ‘पवित्र क्षेत्र’, मांस-मदिरा रहेगी प्रतिबंधित

भगवान आदिनाथ के किए दर्शन-पूजन

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दमोह के कुंडलपुर में आयोजित पंच कल्याणक महोत्सव में सम्मिलित होकर भगवान आदिनाथ के दर्शन एवं पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर निर्माण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में कहा कि प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद लेने कुंडलपुर आया हूं। वहीं, वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान के दर्शन करने और आशीष लेने आया हूं।

ये भी पढ़ें: MP में नाइट कर्फ्यू खत्म: सीएम शिवराज की अपील- होली-रंगपंचमी में लापरवाही न बरतें

वीडी शर्मा ने लिया विद्यासागर जी का आशीर्वाद

बीजेप प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दमोह जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ कुण्डलपुर में आयोजित पंच कल्याणक महोत्सव में सम्मिलित होकर संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

ये भी पढ़ें: अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट मामला: जेल विभाग की बैठक में नरोत्तम मिश्रा बोले- हॉटलाइन से जुड़ेंगे थाने, जांच समिति गठित

रथयात्रा के साथ कल होगा समापन

10 दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का समापन बुधवार को विशाल रथयात्रा फेरी के साथ होगा। फेरी के लिये देशभर से 27 रथ कुंडलपुर पहुंचे हैं। कल इन रथों पर भगवान को विराजमान कर मुख्य पांडाल की सात फेरियां लगाई जाएंगी। बता दें कि महोत्सव में आज भगवान आदिनाथ का समोशरन सजाया गया था, जिसमें आचार्य विद्यासागर महाराज अपने निर्यापक शिष्यों के साथ विराजमान हुए।

संबंधित खबरें...

Back to top button