ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

हमीदिया में नया इमरजेंसी मेडिसिन विभाग हफ्तेभर में

मंत्री के निर्देश के बाद प्रबंधन तैयारियों में जुटा

भोपाल। हमीदिया अस्पताल के नए भवन में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग सप्ताह भर में शुरू हो जाएगा। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने गुरुवार को हमीदिया में हुए एक कार्यक्रम में इस विभाग को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन इसकी तैयारियों मे जुट गया है।

हालांकि विभाग तय डेडलाइन से 6 माह का अतिरिक्त समय ले चुका है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि एक-दो दिन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विभाग का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद एक सप्ताह में इमरजेंसी और ट्रॉमा के मरीजों को इलाज मुहैया होना शुरू हो जाएगा। विभाग के नए भवन में शुरू होते ही इमरजेंसी में आने वाले मरीजों को गंभीरता के आधार पर प्राथमिक्ता मिलेगी।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आशीष गोहिया के अनुसार, मरीज की स्थिति के आधार पर अलग-अलग जोन में भर्ती कर इलाज किया जाएगा। नई सुविधा जिन अस्पतालों में पहले से है, उनमें ट्रॉमा में आने वाले मरीजों की मृत्यु दर में कमी आई है।

(इनपुट- प्रवीण श्रीवास्तव)

संबंधित खबरें...

Back to top button