
भोपाल। लोकायुक्त भोपाल की टीम ने शुक्रवार (23 अगस्त) को भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) कार्यालय में सहायक ग्रेड-1 के बाबू तारकचंद दास को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी ने मकान की लीज के नवीनीकरण के लिए 3.35 लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
6 महीने से किसान को परेशान कर रहा था बाबू
लोकायुक्त एसपी मनु व्यास ने बताया कि बीडीए कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-एक लिपिक तारकचंद दास को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी यहां पिपलानी क्षेत्र निवासी एक किसान से उसके मकान की लीज के नवीनीकरण के मामले में 3 लाख 35 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहा था। इसके चलते किसान को पिछले छह माह से परेशान किया जा रहा था। परेशान होकर किसान ने लोकायुक्त पुलिस की शरण ली।
देखें VIDEO – https://x.com/psamachar1/status/1826962983336964332
शिकायत के सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप की कार्रवाई की और आरोपी को उसके पंचशील नगर स्थित आवास पर आवेदक से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस के दल ने लिपिक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। उसकी संपत्ति संबंधी जानकारी भी जुटाई जा रही है।