गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ Motorola Edge 20 Pro भारत में लॉन्च, 108MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई फीचर्स

नई दिल्ली। टेक कंपनी Motorola ने Motorola Edge 20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की Edge सीरीज के तहत आया यह तीसरा स्मार्टफोन है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ OLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही फोन में फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिलेगा। फोन होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है और इसकी एक खासियत स्टॉक Android के समान अनुभव प्रदान करना है।

Motorola Edge 20 Pro की कीमत

Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन की कीमत 36,999 रुपए है। यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन एक ही वेरियंट में आया है। स्मार्टफोन मिडनाइट स्काई और इरिडेसन्ट क्लाउड कलर ऑप्शंस में आया है। यह फोन Flipkart पर रविवार, 3 अक्टूबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।

लॉन्च ऑफर

मोटोरोला एज 20 प्रो को फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days Sale) के तहत Axis या ICICI बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। ICICI और HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए छह महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी मिलेगा।

Motorola Edge 20 Pro के स्पेसिफिकेशंस

Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन में 6.67-इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC प्रोसेसर का यूज किया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। मोटोरोला के इस फोन में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा। वहीं 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ 8 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी

Motorola Edge 20 Pro स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें पावर के लिए 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 30W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button