
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के शुरू होने से ठीक पहले ही भारत की उम्मीद को बड़ा झटका लगा है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स से बाहर हो गए हैं। हाल ही में खेले गए विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज ने सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास लिखा था। वो विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट बने थे।
क्यों हिस्सा नहीं ले पाएंगे नीरज चोपड़ा ?
वर्ल्ड एथलेटिक्स इवेंट के बाद नीरज चोपड़ा का MRI स्कैन हुआ था, जिसमें ग्रोइन इंजरी की बात पता लगी है। ऐसे में नीरज चोपड़ा को करीब एक महीने का आराम करने की सलाह दी गई है, यही वजह है कि वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स में थी गोल्ड की उम्मीद
वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड से चूकने के बाद नीरज की नजर कॉमनवेल्थ गेम्स पर थी। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में इतिहास रचने के बाद अपना इरादा जाहिर करते हुए कहा था कि वो कॉमनवेल्थ में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इस बार हर किसी को उम्मीद थी कि नीरज चोपड़ा की वजह से जैवलिन थ्रो में भारत का गोल्ड मेडल पक्का हो सकता है। लेकिन, नीरज चोपड़ा ने खुद कन्फर्म किया है कि वह चोट की वजह से इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें- World Athletics Championships के फाइनल में पहुंचे गोल्डन बॉय Neeraj Chopra, रोहित यादव ने भी किया कमाल
कब शुरू हो रहे हैं कॉमनवेल्थ गेम्स ?
बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से शुरू हो रहे हैं। 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें भारतीय दल के भी 215 खिलाड़ी भाग लेते नजर आएंगे।