
नीना गुप्ता (Neena Gupta) मॉर्निंग वर्कआउट वीडियो शेयर कर हेल्दी और फिट लाइफ को लेकर फिटनेस गोल्स दे रही हैं। नीना ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह दिन की शुरुआत पुशअप्स से करती हैं। 63 साल की उम्र में नीना का यह वीडियो देखकर लोग उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
वीडियो में क्या है ?
वीडियो में नीना गुप्ता पुशअप्स लगाती नजर आ रही हैं, लेकिन ये नॉर्मल पुशअप्स से अलग थी। उन्होंने ट्रेनर का सपोर्ट लेकर पुशअप्स लगाई, जिसके साथ ही उनके घुटने भी जमीन पर टिके हुए थे। बता दें कि ये एक्सरसाइज अपर बॉडी को टोन करने के लिए होती है। जिसमें चेस्ट, ट्राइसेप्स और शोल्डर्स ट्रेन होते हैं।
वीडियो में कही ये बात
नीना गुप्ता ने फिटनेस वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- बस शुरू ही किया है, लेकिन शो ऑफ कर रही हूं। नीना गुप्ता का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
फैंस ने की नीना की तारीफ
नीना गुप्ता की फिटनेस के पैशन को लेकर फैंस उन्हें सलाम कर रहे हैं। यूजर्स ग्रेट स्पिरिट, वाह, कमाल, सुपरब जैसे कमेंट्स के साथ क्लैपिंग इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। नीना की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा- वाह नीना जी, वहीं दूसरे ने लिखा कि आपको इसकी जरूरत भी नहीं है, लेकिन फिट रहना हमेशा ही अच्छा होता है।