ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश को पर्यटन हब बनाने केंद्र सरकार खर्च करेगी 500 करोड़

स्वदेश दर्शन और ‘प्रशाद’ योजना में 25 से अधिक स्पॉट शामिल

पुष्पेन्द्र सिंह-भोपाल। मध्य प्रदेश को पर्यटन हब बनाने के लिए राज्य सरकार के साथ केंद्र ने भी अपनी स्वदेश दर्शन और ‘प्रशाद’ (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) योजनाओं में धार्मिक, ऐतिहासिक धरोहर और वन्यजीवों से जुड़े स्थलों को शामिल किया है। दोनों योजनाओं में 25 से अधिक स्थलों को विकसित करने के लिए करीब 500 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। केंद्र सरकार ने प्रदेश में लगातार बढ़ रही पर्यटक संख्या को देखते हुए ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ योजना में ग्वालियर व चित्रकूट को शामिल किया है। इसके पहले अमरकंटक और ओंकारेश्वर का विकास करने परियोजनाएं मंजूर हुईं थीं।

प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

प्रदेश में पर्यटक स्थलों के विकसित होने से रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उज्जैन में महाकाल लोक बनने से हर दिन प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 25 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल रहा है। इनमें टैक्सी, होटल, प्रसाद, आवागमन साधन आदि प्रमुख हैं। ओरछा, खजुराहो, सांची समेत टाइगर रिजर्व में विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, इससे रेवेन्यू बढ़ता है।

‘स्वदेश दर्शन 2.0’ में राशि

  • 2023-24- ग्वालियर में फूलबाग अनुभव क्षेत्र-16.73 करोड़
  • चित्रकूट के घाटों से आध्यात्मिक अनुभव-27.21 करोड़

‘प्रशाद’ योजना में राशि

  • 2020-21-अमरकंटक का विकास – 49.99 करोड़
  • 2017-18-ओंकारेश्वर का विकास – 43.93 करोड़

स्पॉट डेवलप होने से टूरिस्ट होंगे प्रोत्साहित

केंद्र से प्रदेश को बड़ी राशि मिलने से टूरिस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा। टूरिस्ट स्पॉट पर सुविधाएं मिलने से लोग इसकी चर्चा दूसरे लोगों से करते हैं। इससे अन्य लोग भी स्थान विशेष पर जाने को उत्साहित होते हैं। टूरिस्ट बढ़ने से प्रदेश का रेवेन्यू भी बढ़ेगा। -सुनील नोतानी, पूर्व चेयरमैन, टीएएआई एमपी-सीजी

अधिकांश प्रोजेक्ट हाल ही में मंजूर, जारी करेंगे टेंडर

केंद्र सरकार को प्रदेश के विभिन्न स्थलों को विकसित करने डीपीआर प्रस्तुत की गईं थीं। अधिकांश परियोजनाओं को हाल ही में मंजूरी मिली है। इनके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया अपनाई जाएगी। स्थलों के विकसित होने से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। – शिवशेखर शुक्ला, प्रमुख सचिव, पर्यटन

संबंधित खबरें...

Back to top button