
पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा आखिरकार हो ही गया। आज तय हुए फॉर्मूले के अनुसार बीजेपी 17 और जनता दल यूनाइटेड (JDU) 16 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। शेष 7 सीटों में से चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) को 5, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के हिस्से में 1-1 सीट आई है। एनडीए ने इस बंटवारे में चिराग के चाचा पशुपति पारस की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) का पत्ता साफ कर दिया है। इस दल को शेयरिंग में एक भी सीट नहीं मिली है।
बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने एनडीए नेताओं के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए गठबंधन की सीटों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि फॉर्मूले पर चर्चा के बाद एनडीए गठबंधन में शामिल सभी घटक दलों ने इसे हरी झंडी भी दे दी है।
बीजेपी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम और अररिया।
जदयू के खाते में आई ये सीटें
बाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहांनाबाद और शिवहर।
चिराग पासवान की पार्टी इन 5 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई
इसके अलावा गया सीट पर जीतन राम मांझी की पार्टी HAM चुनाव लड़ेगी, वहीं करकट लोकसभा सीट पर उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी।
#पटना: बिहार में एनडीए की सीटों का बंटवारा #लोक_जनशक्ति_पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष #राजू_तिवारी का बयान, चिराग पासवान की लीडरशिप वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को 5 सीटें दी गईं, बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीट हैं, देखें #VIDEO #Patna #LokJanshaktiParty… pic.twitter.com/safLV7v35F
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 18, 2024
7 चरणों में होंगे प्रदेश में चुनाव
बिहार में 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होगें। यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। पहले चरण में बिहार की 4 सीट, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5 सीटों पर वोटिंग होगी, जबकि छठवें और सातवें चरण में 8-8 सीटों पर मतदान होगा।
2019 में NDA ने जीती थीं 39 सीटें
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए (भाजपा, जदयू और एलजेपी) ने बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि महागठबंधन के खाते में केवल एक किशनगंज सीट थी। जिस पर कांग्रेस के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। वहीं, किशनगंज सीट पर असदुद्दीन ओवैसी ने अख्तरुल ईमान को अपना प्रत्याशी बनाया है।