ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में विभागों का बंटवारा, CM नीतीश ने अपने पास रखा गृह विभाग, वित्त विभाग BJP को दिया, नए मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा

पटना। बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद नीतीश कुमार एनडीए के समर्थन से 9वीं बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं। बिहार में NDA सरकार बनने के 6 दिन बाद शनिवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गृह विभाग अपने पास रखा। जबकि, वित्त विभाग भाजपा को दिया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त विभाग का प्रभार सौंपा गया है। जबकि, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को कृषि तथा सड़क निर्माण का अहम प्रभार सौंपा गया है। बंटवारे में जदयू को 19, बीजेपी को 23, हम को 2 और निर्दलीय को एक विभाग मिला है।

28 जनवरी को शपथ ग्रहण होने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार ने दोनों डिप्टी सीएम के बीच विभागों को बंटवारा भी कर दिया है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को वित्त विभाग और डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को पथ निर्माण और कृषि विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

इन्हें मिली इस विभाग की जिम्मेदारी

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन एवं ऐसे सभी विभाग जो किसी को आवंटित नहीं हैं।
  • मंत्री विजय चौधरी को जल संसाधन संसाधन, संसदीय कार्य, भवन निर्माण, परिवहन, शिक्षा और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग मिला है।
  • डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास वित्त, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, स्वास्थ्य, खेल, पंचायती राज, उद्योग, पशु एवं मत्स्य संसाधन, विधि विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।
  • विजय कुमार सिन्हा के जिम्मे कृषि, पथ निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, गन्ना उद्योग, खनन एवं भूतत्व, श्रम संसाधन, कला संस्कृति एवं युवा, लघु जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी रहेगी।
  • श्रवण कुमार के पास ग्रामीण विकास, समाज कल्याण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग रहेगा।
  • संतोष कुमार सुमन के पास सूचना प्रौद्योगिकी, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग रहेगा।
  • सुमित कुमार सिंह के पास विज्ञान प्रौद्योगिकी की एवं तकनीकी शिक्षा विभाग रहेगा।

28 जनवरी को हुआ था शपथ ग्रहण

दरअसल, 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने 8 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। तभी बीजेपी, जेडीयू और हम के नेता विभागों के बंटवारे का इंतजार कर रहे थे। सीएम के साथ बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम पद की शपथ ली थी। इनके अलावा बीजेपी के प्रेम कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली थी। जेडीयू से विजय चौधरी और बिजेंद्र यादव और श्रवण कुमार ने मंत्री पद की शपथ ली थी। जबकि हम के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय से समित कुमार सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली थी।

ये भी पढ़ें- बिहार में फिर NDA सरकार : नीतीश कुमार 9वीं बार बने राज्य के मुख्यमंत्री, BJP के 2 डिप्टी सीएम ने भी ली शपथ

संबंधित खबरें...

Back to top button