ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

सलमान खान को मिला धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार पर दर्ज किया केस

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को धमकी भरा ईमेल (Salman Khan Threat Mail ) भेजने का मामला सामने आया है। 18 मार्च 2023 को आए इस ई मेल में सलमान खान से कहा गया कि गोल्डी बरार को उनसे बात करनी है। फेस टु फेस बात करनी हो तो बता देना। अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा। यह मेल मिलने के बाद सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजालकर ने 19 मार्च को थाने में एफआईआर दर्ज कराई। यह एफआईआर गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ IPC की धारा 120 (B), 34 और 506 (2) के तहत दर्ज कराई गई है।

मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना

सलमान खान को यह ई मेल मोहित गर्ग नामक व्यक्ति की आईडी से भेजा गया है। इसमें लिखा है कि तेरे बॉस सलमान खान से गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) को बात करनी है। लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू तो देख ही लिया होगा, नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लें। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना। फेस टू फेस बात करनी हो वो बता देना। अब समय रहते सूचित कर दिया है, अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।

लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से दी थी धमकी

बता दें कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हाल ही में एक न्यूज चैनल को जेल से इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में वह सलमान को जान से मारने की धमकी दे रहा है। वह कह रहा है कि हिरण की हत्या को लेकर उन्हें माफी मांगनी होगी। वो बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें। अभी तो मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा। बिश्नोई कह रहा है कि मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है। उसने कहा था कि सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या कर देगा।

समाज को नीचा दिखाया

लॉरेंस बिश्नोई का कहना है कि उसके मन में बचपन से ही सलमान के खिलाफ गुस्सा है। उन्होंने हमारे समाज को नीचा दिखाया है। सलमान को बहुत अहंकार है, हम उनका अहंकार तोड़ देंगे। हम उन्हें दौलत या शोहरत के लिए नहीं मारेंगे, बल्कि मकसद के लिए मारेंगे।

यह भी पढ़ें Nitin Manmohan Death: सलमान खान की फिल्म के प्रोड्यूसर नितिन मनमोहन का निधन, कुछ दिन पहले पड़ा था दिल का दौरा

संबंधित खबरें...

Back to top button