मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में शनिवार देर रात NCB की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। NCB ने एक बस से करीब एक किलो चरस जब्त की। टीम ने मानपुर इलाके में घेराबंदी कर दी। इस दौरान इंदौर-मुंबई हाईवे से दो युवकों को हिरासत में लिया है। बता दें कि आरोपी एक बस में सवार थे। फिलहाल दोनों युवकों को थाने ले जाया गया है। विभाग से जुड़े अधिकारी पूछताछ के बाद मामले के खुलासे की बात कर रहे हैं।
1 करोड़ का चरस जब्त
बता दें कि नारकोटिक्स विभाग ने मोहम्मद आवेश पुत्र हफीज खान निवासी दौलतगंज रानीपुरा और फरदीन पुत्र अहमद हुसैन निवासी अशोका कॉलोनी माणिकबाग ब्रिज को हिरासत में लिया है। वहीं आरोपियों के पास से करीब एक किलो चरस जब्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
तस्करी में महिला का नाम आया सामने
जानकारी के मुताबिक, आरोपी महू से चरस लेकर चले थे। NCB की टीम ने 4 घंटे से पीछा करते हुए मानपुर इलाके में पहुंची थी। यहां से आरोपियों को बस से उतारा गया। वहीं आरोपियों ने माल को इंदौर में सप्लाई करने की बात कही है। इसके साथ ही एक महिला का नाम भी सामने आया है। फिलहाल, आरोपियों के मोबाइल की भी जांच की जा रही है।
कोडवर्ड ‘अमानत’ रखा
बता दें कि आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि वे एजेंट हैं। जो माल सप्लाय करने में शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि उनका मुंबई का टिकट करा दिया गया था। इसके बाद रास्ते में उन्हें मोबाइल पर कॉन्फ्रेंस में लिया गया। जिसके बाद महिला से बात कराई और कोडवर्ड अमानत देकर रवाना किया गया। महिला से अमानत लेकर वे मुंबई जाने वाले थे। इस मामले में NCB की टीम हर पहलू पर आरोपियों से पूछताछ कर रही है।