
उज्जैन। ‘महाकाल की सवारी निकाल कर दिखाएं’ जैसे धमकी देने वाले मुस्लिम युवक को रविवार सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मुस्लिम युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट के विरोध में मुस्लिम समाज द्वारा शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान एक मुस्लिम युवक द्वारा यह धमकी दी गई थी कि महाकाल की सवारी निकाल कर दिखाओ…। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद शाम को हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर जमकर प्रदर्शन करते हुए उक्त युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसे तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की थी।
युवक से की जा रही पूछताछ
माधव नगर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ सांप्रदायिकता भड़काने और माहौल खराब करने का मामला दर्ज किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर युवक की शिनाख्त कर रात को ही घेराबंदी करते हुए उसे नागझिरी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि पड़ेगा युवक से पूछताछ की जा रही है, जिसे दोपहर बाद ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
#उज्जैन : #महाकाल की #सवारी निकाल कर दिखाएं जैसे #धमकी देने वाले #मुस्लिम_युवक को पुलिस ने किया #गिरफ्तार, देखें VIDEO#UjjainPolice #MahakalkiSavari #dhamki #Muslimyouth #threatening @OfficeofSSC #PeoplesUpdate pic.twitter.com/jbfx0EqFya
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 30, 2023
(इनपुट – संदीप पांडला)