भोपालमध्य प्रदेश

लोकायुक्त ने गैस राहत अस्पताल के अकाउंटेंट को रिश्वत लेते पकड़ा; इलाज के बिल भुगतान के लिए मांगी थी 4 हजार की घूस

भोपाल में लोकायुक्त टीम ने आज कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल के अकाउंटेंट को 4 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। अकाउंटेंट ने एक व्‍यक्‍ति का मेडिकल बिल मंजूर करने के ऐवज में 6 हजार की रिश्‍वत मांगी थी। जिसका 4 हजार रुपए सौदा तय हुआ था।

ये भी पढ़ें: शिवपुरी में लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आदिम जाति कल्याण विभाग का क्लर्क रिश्वत लेते पकड़ाया

हेपेटाइटिस इलाज का बिल का भुगतान

जानकारी के अनुसार, कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल में अकाउंटेंट के रूप में पदस्‍थ हरीश आडवानी को लोकायुक्त टीम ने 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। बता दें कि यह कार्रवाई लोकायुक्त भोपाल के एसपी के मार्गदर्शन में की गई। शारदा प्रसाद सोंधिया ने शिकायत की थी कि उनका हेपेटाइटिस इलाज का बिल 2 लाख 75 हजार का भुगतान लंबित है जिसकी स्वीकृति कराया जाना है। इसके लिए आडवानी ने 6 हजार की मांग की गई थी। वहीं काम पूरा होने जाने के बाद 4 हजार देने का सौदा तय हुआ था।

ये भी पढ़ें: भिंड में नकली नोटों का धंधा: पुलिस ने 10 लाख से ज्यादा के नकली नोटों के साथ 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

लोकायुक्त टीम घूस लेते रंगे हाथ कपड़ा

भोपाल लोकायुक्त टीम ने आडवानी को ट्रैप करने की योजना बनाई। इसके बाद शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे मिलेना तय हुआ। आवेदक जैसे ही रिश्वत की रकम लेकर आडवानी के पास पहुंचा और उसके हाथ में घूस के रुपए दिए, लोकायुक्त टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया। रिश्वत की रकम जब्त कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। कमला नेहरू अस्पताल में फिलहाल कार्रवाई जारी है। इस कार्रवाई के दौरान डीएसपी डॉ. सलिल शर्मा, निरीक्षक मयूरी गौर और नीलम पटवा समेत अन्‍य स्टाफ सहित उपस्थित हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button