
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चावलपानी में अज्ञात हमलावरों ने युवक-युवती की कुल्हाड़ी और रॉड मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों के शवों को खेत में फेंक दिया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले एक्शन में खाद्य विभाग : छिंदवाड़ा की दो बड़ी मिठाई दुकानों पर मारा छापा, सैंपल जांच के लिए भेजे