अन्यताजा खबर

रिलीज से पहले ही पुष्पा-2 का बॉक्स ऑफिस पर राज, एडवांस बुकिंग में सारी फिल्मों को झुकाया

एंटरटेनमेंट डेस्क। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म फिल्म पुष्पा 2- द रूल ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। यह फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर की रात 12 बजे शुरू हुई। फिल्म ने महज 24 घंटे के भीतर ही शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान को पीछे छोड़ते हुए, 3 लाख से अधिक टिकट बेचने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इसका एडवांस कलेक्शन 12 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गया है।

‘पुष्पा-2’ ने छोड़ा ‘पठान’ को पीछे

एडवांस बुकिंग की बात करें तो पुष्पा-2 ने शाहरुख की पठान को पीछे छोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2023 में पठान ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में 2 लाख से भी कम टिकट बेचे थे। वहीं पुष्पा 2 ने पहले ही दिन 3 लाख से ज्यादा टिकट की बिक्री कर ली है। हिंदी डब वर्जन में भी इस फिल्म ने KGF चैप्टर-2 को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान बनाया है।

हिंदी डब वर्जन में KGF-2 से भी निकली आगे

2022 में KGF-2 ने हिंदी डब वर्जन में पहले दिन 1.25 लाख टिकट बेचे थे, जबकि पुष्पा 2 ने 1 दिसंबर तक 1.8 लाख टिकट की बिक्री कर ली है। हिंदी वर्जन में फिल्म ने अब तक 5.5 करोड़ रुपए और तेलुगु वर्जन में 3 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है।

क्या बाहुबली-2 को मात दे पाएगी पुष्पा-2

ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि पुष्पा-2 पहले दिन बाहुबली-2 और KGF चैप्टर-2 जैसे ब्लॉकबस्टर्स का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। बाहुबली 2 की बात करें तो, इस फिल्म ने 2017 में पहले दिन की एडवांस बुकिंग से 90 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि KGF-2 ने 80 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया था।

सुकुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सहित 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है।

कई थिएटर हुए हाउसफुल

एडवांस बुकिंग शुरू होते ही कई थिएटर हाउसफुल हो गए हैं। ट्रेड गुरुओं का कहना है कि अगर टिकट इसी रफ्तार से बिकते रहे, तो पुष्पा 2 पठान, जवान और गदर 2 जैसी फिल्मों को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगी। फिल्म का बजट 400-500 करोड़ रुपए के बीच है और उम्मीद की जा रही है कि यह रिलीज के पहले हफ्ते में ही बड़ी कमाई कर सकती है।

ये भी पढ़ें- Maharashtra CM : स्वस्थ होकर मुंबई लौटे एकनाथ शिंदे, खत्म किया महाराष्ट्र के CM का सस्पेंस, गांव में दिया बड़ा बयान

संबंधित खबरें...

Back to top button