ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपालवासियों का इंतजार खत्म… लबालब हुआ बड़ा तालाब, भदभदा डैम के गेट खुले, VIDEO में देखें नजारा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में झमाझम बारिश का दौर जारी है। जिसके चलते राजधानी की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बड़ा तालाब का वॉटर लेवल फुल टैंक हो गया है। वहीं सीजन में पहली बार शनिवार तड़के 3 बजे भदभदा डैम के 2 गेट खोले गए हैं। इस बार के मानसून ने भोपालवासियों को डैम के गेट खुलने काखासा इंतजार करवाया। क्यों कि 20 साल सितंबर महीने में भदभदा डैम के गेट खोले गए हैं।

फुल टैंक लेवल पर पहुंचा तालाब का जलस्तर

इस मानसून में यह पहला मौका है जब भोपाल में किसी डैम का गेट खोला गया हो। डैम के गेट खुलने की सूचना मिलते ही उत्साहित रहवासी रात में ही ये अद्भुत दृश्य देखने के लिए भदभदा पर पहुंच गए। एतिहात के तौर पर सबसे पहले सायरन बजाया गया। उसके बाद डैम के गेट खोले गए। मौके पर मौजूद भोपालियों ने इसके वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। वहीं सुबह से लोग डैम पर पहुंच रहे हैं। फोटो, सेल्फी, वीडियो और रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

भदभदा के गेट 20 साल बाद सितंबर में खुले

भोपाल में पिछले दिनों से हो रही बारिश से बडे़ तालाब का जलस्तर बढ़कर 1666.50 फीट पर पहुंच गया। सीहोर समेत तालाब के कैचमेंट में बारिश होने के कारण भदभदा डैम के दो गेट रात 3 बजे खोलने पड़े। बताया जा रहा है कि 20 साल बाद ये पहला मौका जब सितंबर महीने में भदभदा डैम का गेट खोले गए हैं। वहीं इसके पहले 2003 में ऐसा मौका बना जब सितंबर में गेट खोलने पड़े थे।

बड़े तालाब का जलस्तर शुक्रवार शाम 7.30 बजे 1666.30 फीट पर चुका था। वहीं रात 10.00 बजे 1666.50 फीट तक पहुंचा। लेकिनख् फुल टैंक लेवल 1666.80 पर है। ऐसे में रात 3 बजे भदभदा के गेट खोल दिए गए।

सीहोर में हुई तेज बारिश

बता दें कि सीहोर में लगातार तेज बारिश होने के चलते कोलांस नदी में पानी बढ़ने और बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया के पानी भरने से ऐसी स्थिति बनी। आगे परेशानी न हो ऐसे में सतर्कता के लिए पहले से ही गेट खोलकर पानी को लगातार निकाला जा रहा है। सीहोर में 4 घंटे के 4 इंच बारिश दर्ज की गई। इसका असर सीहोर के साथ-साथ भोपाल के आस-पास ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भी देखने को मिला।

सीहोर के आस-पास जन जीवन अस्त-व्यस्त

तेज बारिश का असर सीहोर और भोपाल के आस-पास ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में भी देखने को मिला। बारिश से कई इलाकों में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इतना ही नहीं छोटे पुल और रपटों पर से पानी बहने के कारण आवागमन भी प्रभावित हो गया। कोलान्स नदी में 8 फीट से अधिक पानी भर जाने से हालात बिगड़ गए। जो लोग फंस गए थे, उन्हें सकुशल निकाला गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button