
सागर। जिले के शासकीय राहतगढ़ कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा रील बनाने का मामला सामने आया है। बुधवार को छात्रों और छात्राओं के वीडियो वायरल हुए। एक वीडियो में छात्राएं कॉलेज के क्लासरूम में बॉलीवुड के ‘पतली कमरिया’ गाने पर डांस करती दिख रही हैं। यह सभी छात्राएं कॉलेज की ड्रेस पहने हुए हैं। ये वीडियो दो दिन पुराने बताए जा रहे हैं।
#सागर: क्लास में छात्राओं और कॉलेज के मेन गेट पर छात्रों ने बनाई #रील, कालेज प्रबंधन ने शुरू की जांच, #राहतगढ़ कालेज का मामला। देखें #वीडियो#Reel #Student #Dance #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/aJsxdidzte
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 14, 2022
दूसरा वीडियो कॉलेज के मुख्य गेट का बताया जा रहा है, जहां कॉलेज के कुछ छात्र बाइक और गेट के सामने खड़े होकर डांस कर रहे हैं। बुधवार को मामला सामने आते ही कॉलेज प्रबंधन ने जांच के निर्देश दिए हैं। कॉलेज की 5 सदस्यीय अनुशासन समिति मामले की जांच कर रही है। कॉलेज के प्राचार्य चंदन सिंह सागर का कहना है कि जांच रिपोर्ट 3 दिवस में तलब की गई है। जांच समिति मुख्य जानकारी यह जुटा रही है कि वीडियो कॉलेज की ही छात्राओं का है या नहीं? हालांकि, अन्य छात्रों का कहना है कि वीडियो में जो भी स्टूडेंट हैं वह सब कॉलेज के ही हैं।